- सपा नेता गुप्ता बोले- मोदी सरकार राम नाम पर कर रही है राजनीति

सपा नेता गुप्ता बोले- मोदी सरकार राम नाम पर कर रही है राजनीति

सलेमगढ़ । पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता डॉ उदय नारायण गुप्ता ने कहा है कि भाजपा जनता का मानसिक शोषण कर रही है और भगवान राम राम की राजनीति कर रही है। भाजपा को सत्ता से हटाना ही एकमात्र विकल्प है। देश में भाजपा अघोषित आपातकाल जैसे हालत बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मनोवैज्ञानिक तकनीक अपनाकर जनता का मानसिक शोषण कर रही है। 

PM Narendra Modi replies to Motion of Thanks on the President Address in  lok Sabha - India Hindi News - एक परिवार के 10 लोगों का राजनीति में आना  बुरा नहीं, परिवारवाद


भगवान राम को राष्ट्र से जोड़कर राम की राजनीति कर रही है। महंगाई व बेरोजगारी से जनता कराह रही है। यह बातें पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता डा उदय नारायण गुप्ता ने कही। वे सोमवार को सलेमगढ़ बाजार में सपा पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शुकरुल्लाह अंसारी ने की तथा संचालन विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश यादव ने किया। श्रीकिशुन पटेल, मेराजुद्दीन खान, बीएन सिंह, नौशाद खां, सुरेश यादव, प्रेमचंद यादव, छोटेलाल यादव, सतेंद्र यादव, शिवजी पटेल, चंद्रजीत यादव आदि मौजूद रहे। यह बातें खड्डा विधानसभा के नरकहवा में हनुमान मंदिर पर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पीडीए पंचायत आयोजित की गई। 
PM Narendra Modi replies to Motion of Thanks on the President Address in  lok Sabha - India Hindi News - एक परिवार के 10 लोगों का राजनीति में आना  बुरा नहीं, परिवारवाद

ये भी जानिए...........


मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विरोधी दलों के नेताओं को जेल भेजा रहा है। देश में भाजपा अघोषित आपातकाल जैसे हालत बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाना ही एकमात्र विकल्प है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने कहा कि पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक गठबंधन है जिसमें हमारे साथ जनता सीधे जुड़ रही है। 
PM Narendra Modi replies to Motion of Thanks on the President Address in  lok Sabha - India Hindi News - एक परिवार के 10 लोगों का राजनीति में आना  बुरा नहीं, परिवारवाद

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag