-
यूपी में नगरीय निकायों में बिजली के लिए 498 करोड़ रुपए
लखनऊ । मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत यूपी के 346 निकायों को चिह्नित किया गया था। इसमें से 179 निकायों के विद्युतीकरण का काम अटक गया था। अब सरकार ने इन 179 नगरीय निकायों में विद्युत आपूर्ति के लिए धनराशि प्रदान कर दी है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत शेष बचे 179 नगरीय निकायों में बिजली आपूर्ति के लिए अवस्थापना विकास का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसके लिए 498 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को देने का निर्णय हुआ है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 346 निकायों को चिह्नित किया गया था। इसमें से 179 निकाय ऐसे थे जो उच्चीकरण की श्रेणी में नहीं आते थे। इस कारण इनके विद्युतीकरण का काम अटक गया था। अब सरकार ने इन 179 नगरीय निकायों में विद्युत आपूर्ति की अवस्थापनाओं को सुधारने व विकसित करने के लिए धनराशि प्रदान कर दी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!