- गोरखपुर रोजगार मेले में सीएम योगी ने कहा- हर हाथ को काम मिलेगा

गोरखपुर रोजगार मेले में सीएम योगी ने कहा- हर हाथ को काम मिलेगा

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उद्योगों की मांग के अनुरूप रोजगारपरक पाठ्यक्रम होना चाहिए। फरवरी 2023 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 1.10 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी।  जरूरी है कि सभी आइटीआइ पालीटेक्निक जैसे संस्थान उद्योगों की मांग को समझ उसके अनुरूप ट्रेड व पाठ्यक्रम तैयार करें।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुरूप रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन होना चाहिए। इससे ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। 


गोरखपुर रोजगार मेले में सीएम योगी ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, नौकरी  पर की ये बड़ी घोषणा - डाइनामाइट न्यूज़



फरवरी 2023 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 1.10 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी। इसके लिए जरूरी है कि सभी पालीटेक्निक जैसे संस्थान उद्योगों की मांग को समझ उसके अनुरूप ट्रेड व पाठ्यक्रम तैयार करें। युवाओं को नौकरी व सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए। हर हाथ को काम हमारी प्राथमिकता है। वे रविवार को एमएमयूटी परिसर में वृहद रोजगार मेला व नवचयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
गोरखपुर रोजगार मेले में सीएम योगी ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, नौकरी  पर की ये बड़ी घोषणा - डाइनामाइट न्यूज़







यूपी कौशल विकास मिशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के साथ युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इस योजना में आधा मानदेय सरकार व आधा उद्योग देते हैं। सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा विभाग के माध्यम से इजरायल, रूस, जर्मनी से संवाद स्थापित कर युवाओं को रोजगार के लिए वहां भेजा है। इजरायल में युवाओं को निश्शुल्क भोजन व आवास के साथ 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। यहां के युवा आइटीआइ कर 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह कमाएंगे तो उनके घर के साथ पूरे गांव, राज्य व राष्ट्र में खुशहाली आएगी। 

ये भी जानिए...........

गोरखपुर रोजगार मेले में सीएम योगी ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, नौकरी  पर की ये बड़ी घोषणा - डाइनामाइट न्यूज़

उन्होंने कहा कि जर्मनी में भी अच्छे नर्सिंग प्रोफेशनल्स की मांग है। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण के दौरान संबंधित देश की भाषा भी सिखाने पर भी जोर दिया। सरकार टाटा टेक्नोलाजी के साथ मिलकर 150 विश्व स्तरीय आइटीआइ बनाने जा रही है। प्रदेश में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग की 96 लाख यूनिट हैं। इन यूनिट को बाजार व तकनीक से जोड़कर एक्सपोर्ट के लिए अच्छी पैकेजिंग की सुविधा प्राप्त करनी होगी। युवाओं की प्रतिभा पहचानने के लिए उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं का आह्वान करते हुए कहा कि शासन के प्रयासों से प्रदेश में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से घटकर मात्र दो प्रतिशत रह गई है। 
गोरखपुर रोजगार मेले में सीएम योगी ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, नौकरी  पर की ये बड़ी घोषणा - डाइनामाइट न्यूज़

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag