-
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के दर्जनभर ठिकानों को ईडी ने खंगाला
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में ईडी लगातार तेजी से कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में एजेंसी ने नेताओं समेत कई आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करके अहम दस्तावेज जुटाए हैं। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर फॉरेस्ट स्कैम से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में आरोपित हैं। इसी मामले में अब ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है
तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी। बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित रावत के घर ईडी की टीम पहुंची है। यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है।प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के बड़े नेता और उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हरक सिंह रावत के घर पर छापेमारी की उन पर फॉरेस्ट स्कैम से जुड़े अहम आरोपों में ईडी ने केस दर्ज किया था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!