-
हल्द्वानी में उपद्रव: आरोपियों की हो रही तलाश, सीएम ले रहे पल-पल का अपडेट
हल्द्वानी,। बीती रात हल्द्वानी में हुए उपद्रव के बाद सुरक्षा बलों पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। दंगों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उधर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल पल का अपडेट ले रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि एक-एक दंगाइयों की पहचान की जा रही है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की सुबह एक्स पर लिखा, ‘दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।.
पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।’बता दें कि नैनीताल जिले के
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नगर निगम ने ‘‘अवैध’’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना में 60 लोग घायल हुए हैं। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम(अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं। गुरुवार की शाम को हुई हिंसा में कुल 2 लोगों की मौत हो गई और वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए। अब शहर में तनाव का माहौल है, जिसके चलते कर्फ्यू लगाया गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!