- मांगीलालजी जाट को सर्व सम्मति से जाट सभा का अध्यक्ष तथा गोपाल जाट एडव्हाकेट को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनित किया

मांगीलालजी जाट को सर्व सम्मति से जाट सभा का अध्यक्ष तथा गोपाल जाट एडव्हाकेट को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनित किया

धार । वीर तेजाजी सामुहिक विवाह समिति, धार द्वारा समाज सेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक धार शहर में स्थित विशाल जाट भवन में आयोजित की गई थी। बैठक प्रारंभ करने के पूर्व समाजसेवी अशोक जाट ग्राम रायपुरिया तथा आशराम मुकाती ग्रमा माचकदा एवं समाजसेवी मांगीलालजी जाट ग्राम जेतपुरा द्वारा सर्वप्रथम जाट समाज के आराध्य वीर तेजाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा इस अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओ द्वारा भी वीर तेजाजी की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित की गई तत्पशचात बैठक प्रारंभ हुई जिसमें समाज के आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु तथा धार शहर में समाज सेवी एवं   के जिला अध्यक्ष दानदाता एवं मांगीलालजी जाट ग्राम जेतपुरा द्वारा वर्ष 2024 में अयोजित होने वाले सामूहिक विवाह का संपूर्ण खर्च स्वयं की ओर से कर भव्य आयोजन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा उक्त प्रस्ताव को सर्व सहमति से स्वीकार किया गया तथा सभी समाज बंधुओं द्वारा दानवीर मांगीलालजी का करतल ध्वनि से आभार व्यक्त कर उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया। 




बैठक में समस्त समाज बंधुओ द्वारा जाट समाज के नवीन अध्यक्ष नियुक्त करने बाबद् अपना अमूल्य मत दिया गया समाज सेवी सीतारामजी लटियाल ग्राम सलकनपुर द्वारा समाज के सबसे बड़े दानवीर तथा विगत 22 वर्षों से समाज की सेवा में अपना योगदान देने वाले मांगीलालजी मकरानिया ग्राम जेतपुरा का नाम प्रस्तावित किया गया तथा जाट सभा जिला धार के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर भी नियुक्ति करने के प्रस्ताव प्राप्त होनेे पर समाजसेवी रामनारायण चौधरी द्वारा गोपाल जाट एडव्होकेट निवासी सलकनपुर जिनके द्वारा काफी समय  से समाज के आर्थिक विकास एवं अन्य सामाजिक गतिविधियोंमें बढ़चढ़ कर भाग लेने से  उनका नाम प्रस्तावित किया गया तथा बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा करतल ध्वनि से आभार व्यक्त कर उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया। बैठक में समस्त समाज बंधुओ द्वारा जाट




समाज के गोपाजल जाट को नवीन कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने बाबद अपना अमूल्य मत दिया गया तथा बैठक में उपस्थित जाट बंधुओ द्वारा अन्य कई बिंदुओ पर विचार विमर्श किया गया सभी समाजजनों ने मिलजुल कर समाजहित में कार्य करने की सहमति प्रदान की ।इस अवसर पर जाट सभा जिला धार के नवनियुक्त अध्यक्ष मांगीलालजी जाट एवं कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल जाट एडव्हाकेट निवासी ग्राम सलकनपुर द्वारा बैठक में उपस्थित सभी समाज बंधुओ का तथा सौंपे गए दायित्व के लिए आभार माना तथा यह भी आश्वासन दिया गया कि जाट सभा जिला धार द्वारा जो सामाजिक कार्य किए जा रहे है 
ये भी जानिए...........


उनमें और समयानुसार परिवर्तन कर समाज के चहुंमुखी विकास के  लिए सभी मिल जुल कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर समाज सेवीगण सीताराम लटियाल, रमेश तरड़, गोपाल जाट एडव्होकेट, देवकरण जाट, पवना जाट एडव्होकेट ग्राम सलकनपुर, मांगीलालजी जाट ग्राम जेतपुरा, बाबुलालजी चौधरी धार, रतनलाल जाट ग्राम जेतपुरा, बालाराम जाट धार, आशाराम मुकाती निवासी ग्राम माचकदा ,श्री रामेश्वर डांगा निवासी धार, लीलाधर दादंक एडव्होकेट धार, जगदीश कारवाल ग्रमा दिलावरा, प्रताप चौधरी निवासी धार, रामनारायण चौधरी, घाटाबिल्लौद, आदि ग्रामों के समाज बंधुओं ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। जिस पर सभी सदस्यों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई। अन्त में पवन जाट एडव्होकेट निवासी धार द्वारा सभी समाज बंधुओं का आभार माना। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag