- शहीद के परिवार को उचित सम्मान दिलाने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड। कुपावली मेहगांव निवासी छत्तीसगढ़ में शहीद पवन भदौरिया के परिवार को निम्नांकित विन्दुओं के आधार पर मदद उचित सम्मान दिलाने के लिए फौजियों ने एकत्रित होकर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर संजीवसिंह श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा जिसमें निम्र बिन्दुओं की मांग की गई जो कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए अमर शहीद पवन भदौरिया के परिवार की मदद की जाये। पूर्व में शहीद परिवारों को मिलती आ रही एक करोड़ की सम्मान राशि तुरन्त राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाये। शहीद पवन भदौरिया की पत्नी को ग.प्र. सरकार द्वारा शासकीय नौकरी दी जाये। राज्य सरकार से निवेदन है कि शहीद के पिता के शहीद पवन भदौरिया इकलौती संतान थी, परिवार खेती किसानी पर ही आश्रित है। परिवार की आर्थिक स्थिति अचछी नहीं है । इसलिए सरकार नौकरी देने की घोपणा कर नौकरी प्रदान करें ।शहीद पवन भदौरिया का जहां अंतिम संस्कार हुआ उस जगह पर शहीद का स्मारक बनाया जाये तथा उसे एक पार्क के रूप में विकसित किया जाये। शहीद पवन भदौरिया के नाम पर स्थानीय शासकीय स्कूल तथा सड़क का नामकरण किया जाये । सभी समाजसेवियों, भूतपूर्व सैनिकों का सरकार से आग्रह है कि शहीद को उचित सम्मान देने से समाज, राष्ट्र, स्थानीय नौजवानों में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम के भाव का संचार होगा। आदि मागों को मानने की अविलम्ब घोषणा करने के लिए सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें महेशसिह करारिया फौजी, वीरेन्द्र वर्मा समाज सेवी, सुदेश सिंह, सुनील फौजी आदि लोग शामिल रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag