ग्वालियर “जल जीवन मिशन की प्राथमिकता और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभिशरण की आवश्यकता” विषय पर अंतरविभागीय संभागीय कार्यशाला 23 फरवरी को आयोजित होगी। इस दिन यह कार्यशाला प्रात: 10 बजे तानसेन रेसीडेंसी में शुरू होगी। संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने ग्वालियर व चंबल संभाग के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यशाला में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। कार्यशाला में जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, जल गुणवत्ता एवं पूर्ण हो चुकीं नल जल योजनाओं के हस्तांतरण सहित अन्य विषयों पर भी विचार मंथन होगा। कार्यशाला में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों की जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यंत्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रतिनिधि), जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन भाग लेंगे।