- निरीक्षण के नाम पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे सांसद केपी यादव ने किया उद्घाटन रिबन, लड्डू और पंडित को भी साथ लेकर पहुंचे सांसद, डाक अधीक्षक बोले, मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा

निरीक्षण के नाम पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे सांसद केपी यादव ने किया उद्घाटन रिबन, लड्डू और पंडित को भी साथ लेकर पहुंचे सांसद, डाक अधीक्षक बोले, मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा

गुना। राजनीति और श्रेय का अखाड़ा बना मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर निरीक्षण के नाम पर आए क्षेत्रीय सांसद केपी यादव ने शनिवार को आनन-फानन में फीता काटकर मंत्रोच्चारणों के साथ उद्घाटन कर डाला। पूरा घटनाक्रम इतने चंद मिनटों में हुआ कि डाक विभाग के अधिकारी देखते रह गए। उद्घाटन उपरांत मामले मेें डाक विभाग के अधिकारी मीडिया में कुछ भी बोलने से कतराते दिखे। बाद में डाक अधीक्षक ने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता, मैं कुछ कह भी नहीं पाऊंगा। सांसद जी तो सामान्य निरीक्षण के लिए आए थे। इस दौरान उद्घाटन करने पहुंचे सांसद केपी यादव अपने साथ बकायदा रिबन, लड्डू और पंडित को भी साथ लेकर पहुंचे थे। यहां पासपोर्ट केंद्र के मुख्य गेट पर उनके समर्थकों ने लाल रिबन बांधा। तत्पश्चात सांसद केपी यादव एवं पूर्व विधायक तथा नपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा ने रीबन काटा। जिसके बाद एक कम्प्यूटर के आगे पंडित जी द्वारा चंद मिनटों में मंत्रोच्चारणों के साथ पूजा-पाठ कराया। इस दौरान डाक अधीक्षक भीड़ में पीछे खड़े दिखे। जिन्हें सांसद श्री यादव ने बुलाया। इस मौके पर सांसद श्री यादव ने मौके पर उपस्थित लोगों को अपने हाथों से लड्डू खिलाया। वहीं उनके समर्थक भारत माता की जयघोष लगाते रहे। पूरा कार्यक्रम इतने जल्द हुआ कि न तो डाक विभाग ने इसकी कोई तैयारी की, न कोई इंतजाम। यहां तक की सांसद केपी यादव ने डाक विभाग में चाय-नाश्ता तो दूर दो मिनट बैठे तक नहीं। इस बारे में सांसद केपी यादव ने बताया कि आज बड़ा शुभ दिन है। आज रविदास जी की जयंती है। डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन काफी दिनों से लंबित था, मुझे भी यहां आना था। यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। करीब 700 लोगों के पासपोर्ट बन चुके हैं, यहां बड़ा अच्छा काम चल रहा है। छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को भोपाल, इंदौर में परेशान होना पड़ता था। आज अच्छा दिन था, आज दिशा की बैठक में मैं आया था। इसी में शामिल होने के उपरांत यहां उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस मौके पर उद्घाटन में विलंब के सवाल पर सांसद श्री यादव ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है, हम चाहते थे कि कोई बड़ा केंद्रीय मंत्री आकर शुभारंभ करें। लेकिन किसी कारण से यह संभव नहीं हो सका। पूर्व में हम विधानसभा चुनावों के पहले उद्घाटन करी कोशिश कर रहे थे। लेकिन किसी मंत्री का आना नहीं हो सका। अब जल्द लोकसभा की आचार संहिता भी लगने वाली है। ऐसे में मुझे लगा कि उद्घाटन कर लेना चाहिए तो हमनें कर दिया। इस संबंध में मैंने ऊपर पत्र बगैरा दिया था। ऊपर बात हुई थी तो उन्होंने भी कहा था कि आप देख ले जैसा आपको उचित लगे। यह बड़ी सौगात है आगे कोई बड़ा मंत्री आएगा तो उन्हें भी अवलोकन करा देंगे। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राहुल गांधी पर निशाना साधा। वहीं इस बारे में डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे पास सांसद जी की पासपोर्ट सेवा केंद्र की सामान्य निरीक्षण करने की सूचना आई थी। इस सूचना पर मैं उन्हें रिसीव करने आया था। उन्होंने उद्घाटन का रिबन काट है इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, न ही मैं कुछ कह पाऊंगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सासद यादव में छिड़ी थी श्रेय की जंग दरअसल पिछले तीन माह से डाक विभाग में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुरू हो चुका है। जिसमें अभी तक रिकॉर्ड 700 से अधिक लोगों के पासपोर्ट बन चुके हैं। यह गुना के अलावा आसपास के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। लेकिन इसके उद्घाटन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं क्षेत्रीय सांसद केपी यादव में श्रेय को लेकर खींचतान शुरू से ही चली आ रही है। दोनों दिगगज नेताओं की इस खींचतान के चलते मार्च 2023 में शुरू होना वाला पासपोर्ट सेवा केंद्र लंबे समय तक अधर में लटका रहा। लेकिन विधानसभा चुनावों में आचार संहिता के बीच 23 नवंबर 23 को डाक विभाग ने इसे विदेश मंत्रालय के निर्देश पर चालू कर दिया। इस दौरान तीन माह में पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। विभाग ने भी अल्पसमय में रिकॉर्ड 700 पासपोर्ट बना डाले। ऐनवक्त पर दोनों नेताओं के उद्घाटन कार्यक्रम होते रहे रद्द उल्लेखनीय है कि डाक विभाग में लंबे समय से पासपोर्ट सेवा के प्रयास जारी थे। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही क्षेत्रीय सांसद केपी यादव ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ करने की मांग की गई थी। इसी के साथ ही इनमें पहले मांग की चिट्टी को लेकर श्रेय की राजनीति शुरू हो गई। पूर्व में भी सांसद श्री यादव डाकघर नेडाक डाकघर का निरीक्षण कर जल्द पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करने की बात कहते रहे। वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया के गुना दौरों के दौरान भी पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम शामिल रहा। लेकिन ऐनवक्त पर वह निरस्त हो जाता। विगत 21 जनवरी, 7 फरवरी को केंद्रीय मंत्री सिंधिया के डाकघर में पासपोर्ट केंद्र के शुभारंभ के कार्यक्रम बने। इसको लेकर बकायदा बड़े स्तर पर तैयारियां हुई। नगरपालिका अमले ने भी रातो-रात डाकघर रोड की मरम्मत कर नई सडक़ डाल दी। लेकिन उद्घाटन का कार्यक्रम निरस्त हो गया। अब शनिवार को निरीक्षण के नाम पर पहुंचे क्षेत्रीय सांसद ने आनन-फानन में लाल फीता काटकर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कर डाला।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag