- आखिरकार मारपीटबाज जनपद सीईओ पर गिरी निलंबन की गाज काम नहीं आई कर्मचारी संगठनों के माध्यम से शासन पर दबाव बनाने की रणनीति

गुना-(ईएमएस)। सीएम हेल्पलाईन नहीं कटवाने पर युवक के साथ मारपीट करने वाले चांचौड़ा सीईओ पर आखिरकार सरकार की निलंबन की गाज गिर गई। इस मामले में सीईओ द्वारा संयुक्त अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति फेल हो गई। शुक्रवार देर शाम जारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश में चांचौड़ा जनपद सीईओ गगन वाजपेयी को निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय अशोकनगर जिला पंचायत कार्यालय होगा। विभाग के उपसचिव राकेश कुशरे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि प्रभारी जनपद सीईओ श्री वायपेयी द्वारा सीएम हेल्पलाईन के शिकायतकर्ता भगवत मीना के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट किए जाने के कारण एफआईआर दर्ज की गई। उक्त कृत्य शासकीय आचरण के प्रतिकूल होने के कारण श्री वाजपेयी को मप्र सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान उनको जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उल्लेखनीय है कि कपिलधारा योजना के पैसे निकलने की शिकायत की जानकारी लेने जनपद कार्यालय आए युवक के साथ चांचौड़ा जनपद सीईओ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा जमकर मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। मामले में जहां पुलिस ने युवक की शिकायत पर सीईओ पर मामला दर्ज किया था। वहीं सीईओ के दबाव में पुलिस ने युवक पर भी मुकदमा लाद दिया। मामले में दबाव बनाने के लिए शुक्रवार को जिलेभर के जनपद कार्यालयों में संयुक्त अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा एवं सचिवों ने लामबंदी कर सांकेतिक तालेबंदी की थी। लेकिन अधिकारी के व्यवहार को लेकर सख्त डॉ. मोहन यादव सरकार ने मामले में सख्त कदम उठाते हुए मारपीटबाज सीईओ पर निलंबन की गाज गिरा दी। इस मामले में शुक्रवार दोपहर को ही इस मामले में संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन द्वारा जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीईओ पर हुई एफआईआर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। दरअसल मोहनपुर गांव का रहने वाला भगवत मीना बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय चांचौड़ा आया था। युवक के मुताबिक कपिलधारा के कुए की राशि पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा निकाल ली गई है। जिसकी उसने सीएम हेल्पलाइन के साथ ही जनपद कार्यालय में शिकायत की थी। बुधवार को वो शिकायत पर या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी लेने पहुंचा था। भगवत का आरोप है कि इसी दौरान सीईओ उसे गर्दन से पकडक़र ले गए और बाथरूम में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो शाम तक वायरल हो गया। इधर मामले के सामने आने के बाद चांचौड़ा थाना में फरियादी युवक की शिकायत पर सीईओ गगन वाजपेई और जनपद कार्यालय के कर्मचारी कदम मीणा पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। वहीं सीईओ की शिकायत पर भगवत मीना पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। सीईओ पर हुई एफआईआर के बाद शुक्रवार देर शाम शासन ने भी एशन लेते हुए सीईओ को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें जिला मुख्यालय अशोकनगर अटैच किया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag