- तहसील कर्मचारियों के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

जबलपुर,। मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने गढ़ा के वैदराना मोहल्ला में शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने के लिए नोटिस चस्पा करने गए तहसील कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने की घटना से कर्मचारी संघ आक्रोशित हैं। गोरखपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार गोरखपुर भरत सोनी एवं एसएलआर सरफराज अली को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि गोरखपुर थाना अतंर्गत वैदराना मोहल्ला गढ़ा निवासी शारुख खान द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिए जाने से आवागमन अवरुद्ध होने एवं आमजनों कीसमस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए तहसील कार्यालय द्वारा कब्जा हटाने के निर्देश जारी कर नोटिस जारी किए जाने पर तहसील कर्मचारी सुरेंद्र सोधिया एवं रामसहाय आरोपी के घर चस्पा करने गए थे इसी दरमियान आरोपी द्वारा मारपीट किए जाने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए, तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान संगठन के संरक्षक योगेंद्र दुबे, अटल उपाध्याय, संतोष मिश्र, विश्वदीप पटेरिया, देव दोनेदिया, अर्जुन सोमवंशी, हर्ष मनोज दुबे, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, गोविंद बिलथरे, इंद्रपुरी गोस्वामी, किशन विश्वकर्मा, तीरथ साहू आदि पदाधिकारी ने शासकीय कर्मचारियों पर हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है अन्यथा संयुक्त मोर्चा को आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag