- इंदौर से भोपाल और ग्वालियर के बीच अमृत भारत ट्रेन चलने की उम्मीद

- ग्वालियर के लिए जरूरी है दिन में चलने वाली इंटरसिटी भोपाल । आगामी कुछ महीनों में इंदौर को दो अमृत भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद है। इनमें इंदौर-भोपाल और इंदौर-ग्वालियर ट्रेन शामिल हैं। रेलवे के लिहाज से दोनों ही बहुत कमाई वाले रूट हैं और सामान्य श्रेणी के हजारों यात्री इन शहरों के बीच सफर करते हैं। यदि राजनीतिक स्तर पर थोड़ा जोर सांसदों द्वारा लगा दिया जाए, तो बात बन सकती है और दोनों ट्रेनें इंदौर के खाते में आ सकती हैं। इंदौर-भोपाल के बीच अभी नियमित इंटरसिटी के रूप में एकमात्र ट्रेन चलती है, जो सुबह इंदौर से चलकर रात को भोपाल से इंदौर लौटती है। लंबे समय से इस रूट पर एक अतिरिक्त इंटरसिटी चलाने की मांग की जा रही है, जो दिनभर दोनों शहरों के बीच कम से कम फेरे लगाए। यही कमी अमृत भारत ट्रेन पूरी कर सकती है, क्योंकि इसमें सामान्य श्रेणी के कोच लगते हैं। ऐसी ट्रेन चलाकर रेलवे बसों में आवाजाही करने वाले यात्रियों को अपनी तरफ खींच सकता है। यही हाल इंदौर-ग्वालियर रूट का है। इस रूट पर नियमित रूप से मक्सी-गुना होकर रतलाम-इंदौर-ग्वालियर/भिंड एक्सप्रेस चलती है, जिसमें सालभर कन्फर्म बर्थ का टोटा रहता है। इस रूट पर देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, राजगढ़, गुना होकर ग्वालियर के लिए ट्रेन चलती है, तो यात्रियों को एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा और ग्वालियर एक्सप्रेस पर दबाव कम हो सकेगा। सांसद शंकर लालवानी इस ट्रेन की मांग रेल मंत्री से कर चुके हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag