- रुम नंबर 1008 में कॉल गर्ल की हत्या का मामला

भोपाल राजधानी भोपाल में शाहपुरा थाना इलाके बाबड़िया कलां में स्थित होटल के स्क्वायर में शनिवार 13 अप्रैल को वजीराबाद हरियाणा की रहने वाली युवती की हत्या के सनसनीखेज मामले में रिमांड पर चल रहे गिरफ्तार चारो आरोपियो में मुख्य आरोपी रितुल पांडे, होटल मैनेजर योगेश, होटल कर्मचारी सागर उर्फ सुरेंद्र ठाकुर और यूपी के रहने वाले इंद्र बहादुर से लगातार चौकांने वाले खुलासे हो रहे है। अधिकारियो के अनुसार पूंछताछ में सामने आया कि आरोपी रितुल पाण्डे ने होटल मैनेजर योगेश तथा रूम अटेण्डर सागर सिंह से अनैतिक काम के लिये महिला की व्यवस्था करने के लिये कहा था। इस पर योगेश और सागर ने सैक्स रैकैट चलाने वाली महक यादव नामक महिला से संपर्क किया। महक यादव ने कई युवतियो के फोटो भेजे इन फोटो को सागर और योगेश ने आरोपी रितुल पाण्डे को दिखाया था। रितुल ने मृतका कामिनी पाण्डे ( परिवर्तित नाम ) को सिलेक्ट किया जिसके लिये 4 हजार रेट तय हुआ। रितुल के हां करने पर महक यादव द्वारा आरोपी कुनाल ठाकुर के साथ मृतिका कामिनी पाण्डे ( परिवर्तित नाम ) को होटल भेजा गया। सागर, योगेश और कुनाल युवती को लेकर आरोपी रितुल के कमरे में गये और काम समाप्त हो जाने पर लडकी को लेने के लिये इन्द्र बहादुर के आने की बात कही। उसके बाद आरोपी रितुल पाण्डे ने 4 हजार रुपये का पैमैंट किया गया। आरोपी रितुल पाण्डे मृतिका कामिनी पाण्डे ( परिवर्तित नाम ) को कमरे में छोड़कर चले गये। उसके बाद कमरे में आरोपी रितुल पाण्डे ने संबध बनाने के दौरान युवती से खास डिमांड की जिसका युवती ने नकार दिया था। इस बात पर दोनो के बीच विवाद हो गया। गुस्साये रितुल ने युवती के प्राइवेट पार्ट पर घातक वार करने के साथ ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। अधिकारियो ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की मौत गला घोंटने और ओवर ब्लीडिंग के कारण हुई थी। मामले में पीएम रिर्पोट और जॉच में सामने आये तथ्यो के आधार पर धारा 377 व 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का इजाफा किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रितुल पाण्डे पिता अरूण पाण्डे (28) निवासी, प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल सहित योगेश कुमार पिता प्रीतम सिंह (27) निवासी, होटल के स्वायर शाहपुरा, सुरेन्द्र चौहान उर्फ सागर पिता महेश (29) निवासी, ई-6 जनता कालोनी हबीबगंज भोपाल और इन्द्र बहादुर सिंह पिता जयकांत (35) निवासी, कस्टम कालोनी कोलार रोड भोपाल को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिये 18 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं, आरोपी कुणाल ठाकुर और महक यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी रितुल पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। जबकि गिरफ्तार अन्य तीन आरोपी योगेश, सागर ठाकुर इंद्र बहादुर, महक और कुनाल पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अपराधिक प्रवृत्ति का है मुख्य आरोपी रितुल गिरफतार मुख्य आरोपी रितुल पर थाना कोलार क्षेत्र में बलात्कार, चोरी, शासकीय कार्य में बाधा सहित आधा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है। उसके खिलाफ एक निजी बैंक में नौकरी करने वाली युवती दुष्कर्म का मामला दर्ज करा चुकी है। बताया गया है कि रेप केस में साल 2022 में वह तीन महीने जेल में रह चुका है। रितुल पिता के साथ कॉलोनाइजर के तौर पर एक प्रोजेक्ट में काम कर रहा था। वह कोलार थाने का निगरानी गुंडा है। करोड़पति निकली सैक्स रैकेट की सरगना महक यादव पुलिस को मामले में आरोपी सैक्स रैकैट चलाने वाली महिला महक यादव की तलाश है। बताया जा रहा है कि फरार महक यादव मूल रूप से गंजबासौदा की रहने वाली थी। उसके भोपाल के कोलार में दो और शाहपुरा में एक मकान होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों दबिश दी लेकिन वह वहॉ नहीं मिली। पुलिस टीम को आशंका है, कि मृतका युवती को मानव तस्करी कर हरियाणा से देह व्यापार के लिये भोपाल लाया गया होगा। पुलिस मानव तस्करी के एंगल पर भी जांच कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag