- पुरुषोत्तम रूपाला को देश की सभी बेटियों से माफी मांगनी चाहिए : शक्तिसिंह गोहिल

अहमदाबाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि देश और संस्कृति की सुरक्षा में सभी जाति के राजा-महाराजाओं का योगदान था| किसी भी राजा-महाराजा ने अंग्रेजों को साथ रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं किया| इसके बावजूद भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला ने राजघरानों पर अंग्रेजों के साथ रोटी-बेटी का व्यवहार करने का आरोप लगाकर किसी एक जाति की नहीं बल्कि देश की सभी बेटियों का अपमान किया है| इस विवादित बयान के लिए पुरुषोत्तम रूपाला को देश की सभी बेटियों से माफी मांगना चाहिए| राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के एक विवादित बयान से समूचे क्षत्रिय समाज में जबर्दस्त आक्रोश है| क्षत्रिय समाज और रूपाला विवाद में फिलहाल जिसे सबसे अधिक फायदा हो रहा है वह कांग्रेस| भाजपा की इस आपदा को कांग्रेस अपने लिए अवसर में बदलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही| गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने रूपाला विवाद की आग में घी डालने का प्रयास करते हुए कहा कि अगर कोई अपराध करता है और अहंकार से माफी की नौटंकी करता है तो उस माफ नहीं किया जा सकता| पुरुषोत्तम रूपाला ने जिस प्रकार माफी मांगी है, वह उचित नहीं है और उन्हें माफ भी नहीं किया जाना चाहिए| उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी गलती के लिए दिल से माफी मांगता है तो समाज उसे माफ कर सकता है| रूपाला ने जिस प्रकार से माफी मांगी है वह मंजूर नहीं की जा सकती| रूपाला ने एक तो देश के राजघरानों को लेकर विवादित बयान दिया और बाद में यह कहते हुए माफी मांग ली कि मेरी वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा था| रूपाला ने कहा था कि मैं जो बोलता हूं उसके लिए कभी माफी नहीं मांगता, लेकिन मेरे कारण पार्टी को नुकसान होता है तो उसके लिए माफी मांगता हूं| शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि क्या इसे माफी मांगना कहा जा सकता है| उन्होंने कहा कि जिस समाज के कार्यक्रम में गए थे उसे लेकर भी रूपाला ने कह दिया कि उस समाज कार्यक्रम काम का नहीं था और इसे कहकर उन्होंने दलित समाज का भी अपमान किया| गोहिल ने कहा कि राजनीतिक दलों की कुछ जिम्मेदारियां होती हैं| रूपाला ने देश की मां, बहन और बेटियों का अपमान किया है और इस गंभीर गलती के लिए भाजपा को चाहिए था उनका टिकट रद्द कर दे| लेकिन सत्ता के मद में चूर भाजपा ने समाज को तोड़ने और बंटवारा करने का काम किया| जबकि विवादित बयान के लिए रूपाला और भाजपा दोनों को ही माफी मांगनी चाहिए थी| जब कोई आंदोलन होता है तो सरकार को समझदारी से काम करना चाहिए| उन्होंने कहा कि अगर रूपाला का टिकट रद्द कर दिया होता तो एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा प्रशंसा की पात्र होती, परंतु भाजपा ने यह अवसर गंवा दिया है| सांप निकलने के बाद अबलकीर पीटने से कुछ हासिल नहीं होगा|

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag