- (उज्जैन) महाकाल मंदिर क्षैत्र सहित समस्त व्यापारी स्वयं हटा लेवंें अपने अतिक्रमण, अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही : आयुक्त आशीष पाठक

उज्जैन शहर के साफ स्वच्छ सुदंर बनाए रखने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। शहर के समस्त व्यापारियों, विशेष कर महाकाल मंदिर क्षैत्र में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों से अपील है कि वे नगरहित में सड़कों पर किया हुआ अतिक्रमण स्वयं ही हटालें। यह बात आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कही गई। आपने कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखते हुए सफाई व्यवस्था के साथ ही शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखना भी आवश्यक है। विशेषकर पुराना शहर में अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। अतः समस्त व्यापारियों से अपील है कि वे अपना सामान दुकान सीमा में ही रख कर व्यवसाय करें, सड़क पर अनावश्यक सामग्री रख कर यातायात में बाधा उत्पन्न ना करें अन्यथा सम्बंधित दुकान संचालन एवं अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध सामग्री जप्त की जाकर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु निरंतर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर निगम अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को निगम अमले द्वारा यातायात पुलिस एवं महाकाल थाना पुलिस बल के साथ कोटमोहल्ला से हरसिद्धी की पाल तक अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की गई। निगम अमले द्वारा कोट मोहल्ला चौराहा, चौबीस खम्बा माता मंदिर से हरसिद्धी की पाल एवं रामघाट पर अतिक्रमण, गुमटी, ठेले इत्यादि हटाए जाने हेतु मुनादी की गई, मुनादी उपरांत भी सामग्री नहीं हटाए जाने पर अमले द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से सामग्री जप्त करते हुए सम्पूर्ण मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण हटने से मार्ग की वास्तविक चौड़ाई नजर आने लगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag