- सीमेंट कारोबारी के मकान और दुकान पर जीएसटी का छापा

अशोकनगर मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां तैयारियां जोरों शोरों से जारी है, तो वही दूसरी तरफ मंगलवार को जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने जिले की मुंगावली में चंदेरी रोड पर लोधी एण्ड कंपनी नाम की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की। जीएसटी की टीम ने दोपहर के समय लोधी एण्ड कंपनी की दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद सभी जरूरी दस्तवेजों को जब्त किया। लगभग दो दर्जन से अधिक अधिकारी, कर्मचारी अचानक से मौके पर पहुंचे और व्यापारी की दुकान एवं घर पर यह कार्रवाई की जा रही है। उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जीएसटी टैक्स चोरी किए जाने के चलते हो रही है। जीएसटी की टीम रिकॉर्ड देख रही है। दरअसल, मुंगावली के चंदेरी रोड पर लोधी एंड कंपनी का व्यापार चलता है। जिसमें उनका सीमेंट का बड़ा व्यापार है। यह कंपनी रामबाबू लोधी की है। बताया गया है कि साल का उनका करोड़ों का टर्नओवर है। इसी के चलते ग्वालियर जीएसटी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है, हालांकि दोपहर के समय कार्रवाई शुरू हुई है। जिसमें बहीखाता सहित अन्य कागजों की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी में लाखों रूपए की गड़बड़ी की शिकायत पर दस्तावेजों की जांच के लिए विभाग द्वारा छापा मारा गया। फिलहाल जीएसटी विभाग के अधिकारी लोधी एण्ड कंपनी दुकान और घर पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। जो की सीमेंट का कारोबार भी करता है। इसके बाद ही दस्तावेजों के आधार पर कारोबारी से बात की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag