- बीएसए के बिना जांच परख के विद्यालयों पर आरोप निन्दनीय

हाथरस सीबीएसई स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा बैठक का आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. उमाशंकर शर्मा (लॉर्ड साहब ) की अध्यक्षता में लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में आहूत की गई।जिसमें बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा विभिन्न विद्यालयों पर आर.टी.ई. के तहत हुए एडमिशन में पैसे लिए जाने के आरोपों की तीव्र निंदा की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष डा. उमाशंकर शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना किसी जाँच परख के विभिन्न विद्यालयों पर लगाए गए आरोपों की घोर निंदा करते हुए कहा कि विद्यालयों का नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना विद्यालय की छवि को धूल- धूसरित करना है।जिसकी कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए।। एसोसिएशन के सचिव ए.पी. सिंह ने भी उक्त कृत्य की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय इस तरह के अशोभनीय कार्य में शामिल नहीं है । जबकि नोटिस में दिए गए अभिभावकों से विद्यालयों द्वारा संपर्क किया गया तो उनका स्पष्ट रूप से कहना था कि न तो बेसिक शिक्षा कार्यालय से हमारे पास कोई फ़ोन आया और न ही हमने अपने बच्चे के एडमिशन के लिए कोई पैसा विद्यालय को दिया है । एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय ने एसोसिएशन के खाते के पिछले वित्तीय वर्ष के जमा खर्च के बारे में विस्तार से बताया । सभी ने उनकी बड़ी ही प्रशंसा की।। मीटिंग में सभी स्कूल संचालकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा साथ ही सभी ने निर्णय लिया कि आगे से सभी सदस्य एसोसिएशन को और अच्छी तरह से संचालित करने हेतु वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करेंगे।। मीटिंग में उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, डा. विकास सिंह, बीके सिंह , उप- सचिव रजनेश कुमार, एडवोकेट हर्षित गुप्ता, बॉबी उपाध्याय, जीपी सिंह , प्रदीप सेंगर आदि विद्यालय संचालक उपस्थित थे ।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag