- दिल्‍ली की मंत्री आतिशी का आरोप - जल बोर्ड के काम पर रोक के लिए एलजी जिम्मेदार हैं

नई दिल्ली दिल्‍ली सरकार की जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक बार फिर दिल्‍ली के राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना पर जमकर हमला बोला है। आतिशी ने कहा जल बोर्ड के काम पर रोक के लिए एलजी जिम्मेदार हैं। आतिशी ने कहा एलजी ने काम पर रोक लगाने वाले अधिकारियों का दिल्ली में दखल रखा है। बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बता दें दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्‍ली राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के बीच लंबे समय से जल बोर्ड ही नहीं अन्‍य विभागों से जुड़े कार्यों को लेकर तनातनी चल रही है। दिल्‍ली के शाहदरा में सामुदायिक नल से पानी पीने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक महिला की चाकू मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है और उनके कार्यों की जांच के लिए एक जांच बिठाई जाए। दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की कमी को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के पत्र को असंवेदनशील बताते हुए उपराज्यपाल सक्‍सेना ने अरविंद केजरीवाल को लिखे एक खुले पत्र में कहा कि वह शाहदरा में एक महिला की हत्या का इस्तेमाल असंवेदनशील संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्य के लिए कर रही हैं। जिस पर दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने सक्सेना के खुले पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण कहा, क्योंकि उन्होंने शहर की जल समस्याओं के प्रति उदासीनता दिखाई। गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag