- दिल्ली के लालकिले पर कैब ड्राइव के मर्डर की पूरी कहानी

नई दिल्ली दिल्ली के लाल किले के पास छत्ता रेल ट्रैफिक सिग्नल पर एक कैब की टक्कर ई-रिक्शा से होती है। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा सड़क पर पलट जाता है। इसके बाद कैब चालक मोहम्मद साकिब और ई-रिक्शा चालक बीच सड़क आ जाते हैं। दोनों के बीच कहासुनी शुरू होती है। इस बीच एक स्कूटर पर सवार तीन लोग वहां पहुंचते हैं। ये लोग पहले बीच बचाव करते हैं फिर कैब ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं वे लोग ई-रिक्शा चालक से नकदी भी छीन लेते हैं। जैसे ही भीड़ जमा होती है तो खुद को घिरता देख ये लोग गोली चलाना शुरू कर देते हैं। इनमें से एक गोली कैब ड्राइवर को पेट में मारी जाती है। गोली चलने से पास में ही खड़ा एक भिखारी भी घायल हो जाता। आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो जाते हैं। शुरू तो यह मामला रोडरेज में हत्या का लगता है। आखिरकार आरोपियों के गिफ्तारी के बाद पुलिस ने इसकी गुत्थी सुलझा लेती है। ये मामला रोडरेज का नहीं बल्कि वास्तव में लूट और चोरी का था। एसीपी (ऑपरेशंस) धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और आपराधिक दस्तावेजों का विश्लेषण किया। एक अधिकारी ने कहा कि एक सीसीटीवी क्लिप में पूरी घटना कैद हो गई। इसमें टक्कर भी शामिल थी जिसके कारण ड्राइवरों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद संदिग्ध मौके पर पहुंचे और फिर कैब चालक की हत्या हुई। डीसीपी मनोज मीणा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में अनीता उर्फ रुकसार का साथी फिरोज स्कूटर पर आता है। ये लोग साकिब को गोली मारते हुए भी दिखते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूटर की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। अनीता, फिरोज और साजिद समेत तीन आरोपी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर भाग गए, जबकि सलमान भीड़ में गायब हो गया। अतिरिक्त सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी ने एक ऑटोरिक्शा लिया था। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसने उनलोगों को शास्त्री नगर इलाके में छोड़ दिया था। इस मामले में डीसीपी ने कहा कि हमें शास्त्री नगर इलाके में उनके संभावित ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद लोकल मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag