- पार्ट टाइम जॉब के नाम पर चपत

नई दिल्ली साइबर ठगों के टेलिग्राम ग्रुप के टास्क स्कैम में फंसकर एक महिला तीन दिन के अंदर 20 लाख से अधिक की रकम गवां बैठीं। महिला को जब अहसास हुआ, तब तक ठग अपना टास्क पूरा करके निकल चुके थे। महिला की शिकायत पर नॉर्थ वेस्ट जिले की साइबर सेल टीम केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 32 साल की पीड़िता परिवार के साथ नॉर्थ वेस्ट इलाके में रहती हैं। बताया कि वह टेलिग्राम के जरिए स्कैम के ट्रैप में फंसीं। दरअसल, 31 मार्च को उसके मोबाइल नंबर पर, घर बैठे पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब का एक वट्सऐप मेसेज मिला। मेसेज भेजने वाले ने कहा आपको बस गूगल, यूट्यूब जैसे प्लैटफॉर्म पर लाइक करना होगा। इसके बदले वह पैसे देंगे। उसने ताज पैलेस होटल को लाइक करने और गूगल पर रिव्यू डालने के लिए एक लिंक दिया। पीड़िता ने यह टास्क पूरा कर लिया। उसने एक टेलिग्राम लिंक भेजा। कहा कि वह पैसे कमाने के लिए आगे गाइडेंस देगा। उसने नाम, उम्र, जॉब, वट्सऐप नंबर, शहर जैसी बेसिक जानकारी पूछी। उसके बाद एक ग्रुप दिखाया। जिसमें आ रहे मेसेज से मालूम चला कि काफी लोग उससे जुड़े हुए हैं और उन्हें लगातार पैसे मिल रहे हैं, जिसका वे स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे। उसने पीड़िता से कहा कि इसी तरह वह भी जब दिए गए टास्क पूरे कर तो उसे इस ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा। फिर पैसे ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट की डिटेल मांगी लेडी ने अपने बैंक डिटेल भेज दी। उसने 150 रुपये ट्रांसफर कर दिए। 1 अप्रैल को उसने कुछ यूट्यूब चैनल के टास्क दिए। फिर उसने एक वेबसाइट का लिंक भेजकर रजिस्टर करने को कहा। जहां रजिस्टर करने पर उसके निर्देशों का पालन करने को कहा। उनको टेलिग्राम आईडी पर कुछ टास्क पूरा करने पर 1500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कुछ और प्रीपेड टास्क दिए 2 अप्रैल को खाते में 8480 रुपये दिखे इसके बाद शुरू हुआ असली फर्जीवाड़ा, पहले 3 टास्क पूरा करने पर पैसे भेजे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag