- 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से होगा मतदान सामग्री का वितरण

सागर मौसम के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए 25 अप्रैल को भीषण गर्मी की संभावना है जिसके चलते कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मतदान कर्मियों से अपील की है कि वे प्रातः 6 बजे मतदान सामग्री वितरण स्थल पहुंचे और ठंडे वातावरण में ही सामग्री एकत्रित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएं। 25 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र दमोह अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 38-देवरी, 39-रहली एवं 42-बण्डा के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर से किया जावेगा । मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 25 अप्रैल को भीषण गर्मी की संभावना है। भीषण गर्मी से मतदान दल के सदस्य परेशान न हो उनके स्वास्थ्य पर गर्मी से प्रतिकूल प्रभाव न पड़े तथा वे प्रातःकाल ठंडे वातावरण में मतदान सामग्री प्राप्त कर गर्मी बढ़ने के पूर्व ही अपने मतदान केन्द्र पर सकुशल पहुँच जायें । यह विचार करते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान दल के सदस्यों के हित को ध्यान में रखते हुये मतदान सामग्री 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से वितरित करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सामग्री वितरण में लगाये गये समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजे के पूर्व उपस्थित हों। सामग्री वितरण का कार्य प्रातः 6 बजे से कराया जाना सुनिश्चित करें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag