- वीडियो रिकार्डिंग को लेकर विवाद बढ़ा तो गुस्साए यात्री ने ट्रैफिक सिपाही का दांत तोड़ा C

मुंबई मुंबई से सटे नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की थाने में ही पिटाई की घटना सामने आई है. इस पिटाई में पुलिसकर्मी का दांत टूट गया. उधर इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि ये घटना सोमवार 22 अप्रैल को नालासोपारा पूर्व में एक फ्लाईओवर के पास हुईं। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस कांस्टेबल प्रवीण रानाडे (33) नालासोपारा पूर्व में फ्लाईओवर के पास ड्यूटी पर थे। उसी समय, यात्री शैलेश वाघेला (36) फ्लाईओवर से ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहा था। रिक्शे से गुजरते समय वह अपने मोबाइल फोन से रानाडे की वीडियो बना रहा था। रानाडे ने शैलेश से इसका कारण पूछा तो शैलेश ने पुलिस कांस्टेबल रानाडे से अभद्रता से बात करते हुए गाली गलोच किया। जिसके बाद रानाडे शैलेश को पुलिस स्टेशन ले गये। उसके बाद, रानाडे ने पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को जो कुछ भी हुआ था, उसके बारे में बताया। उधर पुलिस थाना में लाए जाने से गुस्साए शैलेश ने रानाडे के साथ गाली गलोच करते हुए थाना में ही उसे पीटा। इस पिटाई में रानाडे का दाहिना दाँत टूट गया। थाने में अचानक हुई इस घटना से अन्य पुलिसकर्मियों ने रानाडे को शैलेश से बचाया, लेकिन इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया. फिलहाल तुलिंज पुलिस ने आरोपी शैलेश वाघेला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने के पीछे शैलेश का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस थाना में पुलिस पर हाथ उठाने की घटनाएं घट चुकी हैं.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag