- शुभमन ने हार का कारण अंतिम ओवरों में दिये अतिरिक्त रनों को बताया

नई दिल्ली गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद कहा कि हमने अंतिम ओवरों में कुछ अतिरिक्त रन दिये जो हमें भारी पड़ गये। शुभमन ने कहा कि हमने सोचा था कि हम दिल्ली का 200-210 तक रोक पाएंगे पर हम इसमें सफल नहीं हो पाये। इसके बाद भी मुझे लगता है कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला पर अंत में हारना निराशाजनक था। इस मैच में सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया। हमारी टीम ने अंत तक संघर्ष किया। हमें कभी भी नहीं लगा कि हम मैच से बाहर होंगे। साथ ही कहा कि जब आप 224 रन का पीछा कर रहे हों, तो योजनाओं के बारे में बात करने से लाभ नहीं होता है, केवल रन बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिये। मुझे लगता है कि मैच में हमारी ओर से कोई खिलाड़ी प्रभाव नहीं डाल पाया जबकि ये जीत के लिए जरुरी होता है। वहीं पिच को लेकर शुभमन ने कहा कि भले ही आप शुरूआत में विकेट खो देते हैं पर पिच बल्लेबाजों को आगे बढ़ने के लिए सहायता देती है इसी का लाभ दिल्ली ने उठा लिया। एक समय हमने सोचा था कि हम उन्हें 200-210 तक रोक पाएंगे पर इसमें सफलता नहीं मिली। मैदान छोटा होने के कारण हमें लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद थी पर इसमें सफल नहीं रहे। इसका कारण है कि हम अपनी रणनीति पर सही से अहम नहीं कर पाये। शुभमन ने कहा कि जमे हुए बल्लेबाज या फिनिशर को अच्छा प्रदर्शन करना होता है पर हमारी ओर से ऐसा नहीं हो पाया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag