- भयंकर विस्फोट से कबाड़खाने के परखच्चे उड़े, इलाका दहला

जबलपुर अधारताल थाना अतंर्गत खजरी खिरिया बायपास में स्थित एक कबाड़ खाने में गुरुवार की दोपहर १२.१५ बजे के लगभग एक भयंकर विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज पांच किलोमीटर दूर तक सुनी गई। जैसे ही धमाके की खबर पैâली वैसे ही शहर में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी एंबुलेंस, डॉग स्क्वायड, और बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंच गया। हालात यह थे कि विस्फोट की वजह से ऊपर से गर्मी के कारण घटनास्थल इतना गर्म था कि जांच करने पहुंचे अधिकारियों को मुश्किल से गुजरना पड़ा। नगर निगम से दमकल बुलवाकर पानी से पहले इलाके को गीला किया गया उसके बाद जांच पड़ताल शुरु हुई। हालांकि यह सामाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से अधिकारिक तौर पर इस दुर्घटना में जनहानि की कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन जो वीडियो आ रहे और स्थानीय लोगों के बयान सामने आ रहे है उसके मुताबिक २०० मीटर दूर तक मानव अंगों के टुकड़े मिले। गोदाम में लगी लोहे की शटर कई टुकड़ों में १०० मीटर दूर पाई गई। विस्फोट के समय दो कर्मचारियों के काम करने बात सामने आ रही है। घटना के बाद से वे लापता है। जिससे माना जा रहा है कि इस घटना में कम से कम दो लोगों की जनहानि होने की संभावना है। धमाका इतना जोरदार था कि १ किलोमीटर दूर स्थित मकानों में दरारे आई हैं। यह खौफनाक घटना खजरी के रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुई जो शमीम कबाड़ी की बताइ जा रही है जिसका संचालन उसका बेटा फहीम करता है। धमाके के बाद पूरा कारखाना जमींदोज हो गया। कितने लोग मरे हैं इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कई लोग दबे होने की आशंका है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सोनाली दुबे ने ईएमएस से चर्चा के दौरान बताया कि खजरी खिरिया बायपास स्थित रजा मेंटल इंडीस्ट्री में दोपहर १२ बजे के लगभग भयंकर विस्फोट की घटना हुई। ये विस्फोट किस वजह से और किस चीज में हुआ है इस बात की तहकीकात की जा रही है। उन्होंने बताया कि कबाड़खाने में एलपीजी सिलेण्डर और ऑक्सीजन सिलेण्डर रखे हुए थे। विस्फोट किस चीज से हुआ और आग एलपीजी गैस सिलेण्डर तक वैâसे पहुंची, इन सब बिन्दुओं पर जांच की जा रही हैं। उनसे जब सवाल किया गया कि क्या यहां सुरक्षा संस्थानों से खरीदे जाने वालें स्व्रैâप में कोई जिंदा बम या विस्फोटक तो कटिंग के दौरान तो नहीं फटा, इस श्रीमति दुबे ने कहा कि कबाड़खाने को किन-किन चीजों की परमीशन मिली थी क्या स्व्रैâप कटिंग के दौरान लापरवाही से हादसा हुआ या अन्य कारणों से विस्फोट हुआ इस पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि हादसे के समय फक्ट्री के अंदर वाले हिस्से में दो मजदूर काम कर रहे थे, वहीं बाहर के हिस्से में ०६ मजदूर काम कर रहे थे। बाहर के हिस्से में काम करने वाले मजदूर तो मौजूद हैं। लेकिन अंदर काम करने वाले मजदूर लापता बताए गये हैं। माना जा रहा है कि यह मजदूर मलबे में दबे हुये है। मौके से मलबा हटाने का कार्य पानी सिंचाई के बाद शुरु किया गया है। अनुमान के मुताबिक दो या अधिक लोगों की मौत की संभावना है। रजा मेटल्स खजरी-खिरिया में धमाका इतना तेज था कि आसपास जितने भी क्षेत्र हैं, वहां तक आवाज पहुंची। जिसे सुनकर लोग घरों से बाहर निकल गए और काफी देर तक यह चर्चा रही कि संभवत: कहीं भूकंप आया और कहीं कोई बड़ा नुकसान हुआ। हालांकि कुछ देर बाद स्पष्ट हो गया कि भूंकप नहीं बल्कि कबाड़खाना में धमाका हुआ है। लोग इस बात को लेकर भी आक्रोशित दिखे कि घटना के तत्काल बाद पुलिस और दमकल अमले को सूचना दे दी गई थी, इसके बावजूद भी दोनों ही विभाग के कर्मचारियों ने उतनी तत्पर्ता नहीं दिखाई, जितने की जरूरत थी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कर्मियों के सामने इस बात का विरोध भी प्रकट किया। जिस वक्त विस्फोट हुआ उसे वक्त फैक्ट्री में अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे। घटना के दौरान उनके हताहत होने की आशंका विस्फोट के बाद मलबे में मानव के कटे हुए अंग मिले हैं। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस विस्फोट में मजदूर के जान माल की क्षति हुई है। कुछ मजदूर के घायल होने की सूचना है, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया था और बाहरी व्यक्ति को प्रवेश के लिए रोक दिया था। जबलपुर के खजरी खिरिया में कबाड़ गोदाम में हुए ब्लास्ट के बाद प्रारंभिक जांच में एक नया खुलासा हुआ है। खमरिया पैâक्ट्री में फायरिंग टेस्टिंग के दौरान एलआर सेल भी पाए गए है। घटना की जानकारी मिलने पर आईजी अनिल कुशवाहा और कलेक्टर दीपक सक्सेना भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्हाेंने कहा कि पूरे मामलें की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए है साथ ही खमरिया पैâक्ट्री के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है ताकि जांच में उनकी मदद ले सके। आई जी और कलेक्टर ने कहा है कि घटना की बारीकी से जांच कराई जा रही है जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरी स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि यहां सुरक्षा संस्थानों के स्व्रैâप काटने का काम भी होता है। गैस कटिंग मशीन में संवेदनशील स्व्रैâप को लापरवाही से काटा जा रहा था। जिससे ब्लास्ट हुआ है। एएसपी सोनाली दुबे ने ईएमएस से चर्चा में कहा कि घटना स्थल अभी गर्म है, जिससे जमीनी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। मलबे के नीचे और विस्फोटक होने की संभावना है। मलबा हटाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई कि यहां सुरक्षा संस्थानों के स्व्रैâप की कटिंग की जाती है। यह भी पता किया जा रहा है गोदाम का मालिक इसके लिये अधिकृत था या नहीं था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag