- बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने और मार्ग को व्यवस्थित करने के कार्य में और तेजी लाएं

भोपाल निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आर.आर.एल. तिराहे से मिसरोद के आगे तक निर्मित बी.आर.टी.एस कॉरीडोर के हटाने के कार्य का जायजा लिया और कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने कॉरीडोर को हटाने के कार्य को नियत समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित समयावधि के बाद कोई भी समय वृद्धि नहीं दी जाएगी। निगम आयुक्त ने बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के कार्य में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। श्री नारायन ने आर.आर.एल तिराहे से मिसरोद के आगे तक मुख्य मार्ग में सिगनल लगाने का कार्य भी शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्तद्वय सुश्री निधि सिंह व पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को प्रात: एवं दोपहर में आर.आर.एल. तिराहे से मिसरोद के आगे तक निर्मित बी.आर.टी.एस कॉरीडोर को हटाने के कार्य का जायजा लिया और कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने कॉरीडोर को हटाने के कार्य को हर हाल में नियत समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित समयावधि के बाद कोई भी समय वृद्धि नहीं दी जाएगी। निगम आयुक्त ने कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर अप्रसन्नत व्यक्त करते हुए सरमन इंडिया रोड मेकर को कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के कार्य की उचित ढंग से मॉनीटरिंग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित इंजीनियर्स को सख्त हिदायत दी कि कार्य का प्लान बनाकर उसे मूर्तरूप दिया जाए और नियमित रूप से उसकी समीक्षा की जाए। निगम आयुक्त ने बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के बाद डिवाइडर निर्माण के कार्य में और तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने बी.आर.टी.एस कॉरीडोर को हटाने के साथ ही मुख्य मार्ग को डामरीकरण कर व्यवस्थित एवं समान रूप से समतल बनाने के भी सख्त निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने आर.आर.एल तिराहे से मिसरोद के आगे तक मुख्य मार्ग में 05 सिगनल तथा रोशनपुरा एवं कलेक्टर ऑफिस मार्ग में 05 सिगनल बनाने का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag