- कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के भाजपा पर प्रहार, कहा-चुनाव में बराबर रगड़ देंगे

बनासकांठा बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गेनी ठाकोर के समर्थन में थराद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर प्रहार किए| मेवाणी ने कहा कि भाजपा ने दलितों का सफाया करने का तय है, उसी प्रकार हम मौजूदा चुनाव में भाजपा को बराबर रगड़ देंगे| इस मौके पर 5 हजार जितने दलितों को जीवनभर भाजपा वोट नहीं देने की प्रतिज्ञा करवाई| जैसे जैसे वोटिंग का दिन निकट आ रहा है राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है| गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है और दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे| उत्तर गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने वाव की विधायक गेनी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है| गेनी ठाकोर के प्रचार के लिए बनासकांठा के थराद में जनसभा का आयोजन किया गया| जनसभा में गेनी ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा और आरएसएस को आडे हाथ लिया| जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर भाजपा सरकार के कारण किसान बलिदान देने को मजबूर हुए और जो बहनें विधवा हुई हैं उनके मंगलसूत्र की चिंता नहीं करने वाली सरकार को सत्ता से बाहर करना नागरिक कर्तव्य समझता हूं| उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की सरकार पूर्ण रूप से दलित, आदिवासी, ओबीसी, एसटी विरोधी है| इतना ही नहीं अंबेडकर, संविधान और आरक्षण विरोधी भी है| मेवाणी ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने दलितों की सफाई करने का फैसला किया है उसी प्रकार हम भी इस चुनाव में भाजपा को बराबर से रगड़ देंगे| इस मौके पर 5 हजार जितने दलितों ने प्रतिज्ञा ली कि वह आजीवन कभी भाजपा को वोट नहीं देंगे और ना ही आरएसएस की शाखा में नहीं जाएंगे| उन्होंने कहा कि अभिमान तो रावण का नहीं टिका और भाजपा का भी नहीं टिकेगा|

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag