- रेल मंडल ने गत वर्ष के मुकाबलें १३.८८ फीसदी ज्यादा राजस्व कमाया

जबलपुर,। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष २०२३-२४ के माह (१अप्रैल २०२३ से ३१मार्च २०२४ तक) में मण्डल को कुल रुपये ४८४५ करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये ४२५४ करोड़ से १३.८८ प्रतिशत अधिक है। इसमें से ३७५ लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये ८७२ करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये ६५ करोड़, माल परिवहन से रुपये ३७७० करोड़, विविध आय रुपये १३७ करोड़ शामिल है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक विश्व रंजन नें कहा कि जबलपुर मण्डल रेल प्रशासन अपने रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag