गुमला लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के गुमला जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों सामाजिक , शैक्षिक संस्थानों के सदस्य एवं बुद्धिजीवियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ सोमवार की संध्या ““ एक शाम लोकतंत्र के नाम ”” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे और एक मजबूत देश बढ़ाने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मतदान करने का आह्वान किया। मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कहा कि जहां अधिक जागरूक और बुद्धिजीवी रहते हैं वहां मत प्रतिशत का काम होना चिंता का विषय है इसलिए उन्होंने बढ़-चढ़कर इस मतदान में हिस्सा लेने और 1 शहरी मतदान प्रतिशत को सबसे अधिक करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा पदाधिकारी जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सहित अधिकारी उपस्थित थे