(सीताराम नाटानी) गुना- सिंगवासा तालाब के गहरीकरण में चौथे दिन गुरुवार को श्रमदान के लिए तालाब पर क्राइस्ट स्कूल व लॉयर्स यूनियन जुटे। इन चार दिनों में तालाब से 500 ट्रॉली मिट्टी बाहर करके 20 लाख लीटर जलग्रहण क्षमता बढ़ा ली गई है। तालाब पर आज बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई गई। लॉयर्स यूनियन के वकीलों, स्कूल के छात्र, छात्राओं, स्कूल स्टाफ ने मानव श्रखला बना कर तालाब की मिट्टी ट्रॉली में शिफ्ट की। तालाब पर आज एक पोकलेन, एक जेसीबी, चार डमफर और 10 ट्रेक्टर जुटे। आज शाम तक कुल 500 ट्रॉली मिट्टी तालाब से बाहर की जाएगी। इस तरह तालाब के जलग्रहण क्षमता में 20 लाख लीटर का इज़ाफा हो जायेगा। आज आयोजित श्रमदान में एकत्रित जन समूह को एडवोकेट महेश बैरागी ने बुद्ध जयंती पर भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का वाचन किया, पुष्पांजलि कराई। फादर सेबी ने सभी को संविधान की प्रस्तावना और अनुच्छेद 51 क की शपथ दिलाई। इस दौरान एक सेंकडा स्कूली बच्चे, क्राइस्ट के फादर सेबी, प्रशांत सिसोदिया, पुष्पराग शर्मा, नरेंद्र भदोरिया, प्रेमी राठौर, पदमराग, सचिन सक्सेना, कुक्कू सरदार, दुष्यंत जी, वीरू चौहान, महेश बैरागी, मोहर सिंह लोधी, लक्की सिंह, मनीष पराशर, अंसार मिर्जा, निसार मिर्जा, शुभम यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुष्पराग शर्मा ने नगर नागरिकों से श्रम व संसाधन दान का आग्रह किया। अध्यक्षता फादर सेवी ने की, स्वागत राकेश शर्मा ने किया, संचालन एडवोकेट वीरू ने किया, आभार कूक्कू सरदार ने माना।