शाह बोले- कांग्रेस चुनाव हार रही है किस मुंह से मीडिया का सामना करें? नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान के बाद शनिवार शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे जिनको लेकर कांग्रेस ने घोषणा की है कि पार्टी एग्जिट पोल से जुड़ी बहस में हिस्सा नहीं लेगी। कांग्रेस के इस कदम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि वह चुनाव हार रही है, इसलिए एग्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के मुताबिक पार्टी ने चार जून को वास्तविक परिणाम आने से पहले अटकलों और बहस में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मतदाताओं ने वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित है। परिणाम चार जून को आएंगे। उससे पहले हमें टीआरपी के लिए अटकलों और बहस में शामिल होने का कोई कारण नहीं है। इसलिए कांग्रेस एग्जिट पोल बहस में भाग नहीं लेगी। हम चार जून से बहस में खुशी-खुशी हिस्सा लेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसा है और दावा किया कि वह लोकसभा का चुनाव हार रही है, इसलिए एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं ले रही है। संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत है और जब से राहुल गांधी कांग्रेस की मुख्य व्यवस्था में आए हैं, तब से कांग्रेस डिनायल मोड में जी रही है। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में एक कैंपेन किया कि इनका बहुमत आने जा रहा है, लेकिन अब उनको भी स्थिति मालूम है कि चुनाव के बाद आने वाले एग्ज़िट पोल में इनकी प्रचंड हार होने वाली है, वह किस मुंह से मीडिया का सामना करें? इसलिए कांग्रेस एग्ज़िट पोल को यह कह कर नकार रही है कि इसका कोई मतलब नहीं है।