- भाजपा के विस्तारकों की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता भोपाल 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इससे पहले 1 जून को आए अधिकांश एग्जिट पोल में प्रदेश में भाजपा को 28 सीटें जीतने का दावा किया गया है। इससे पार्टी पदाधिकारी गदगद हैं। लेकिन इसी दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा विस्तारकों की बैठक में जो फीडबैक मिला है उससे पार्टी की चिंता बढ़ गई है। सूत्रों का कहना है कि विस्तारकों की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर भितरघात किया गया है। इससे पार्टी के प्रत्याशी की जीत का अंतर कम होने की संभावना है। वहीं विस्तारकों ने भितरघात को पार्टी के लिए खतरनाक बताया है। भाजपा की जीत के लिए दूसरे राज्यों से आए विस्तारकों की अब चुनाव खत्म होने के बाद घर वापसी हो रही है। विधानसभा क्षेत्रों में चार माह से अधिक समय गुजार कर लौटे इन विस्तारकों के साथ शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उनके फील्ड में रहने के दौरान किए गए कामों की सराहना की। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण प्रभारी विजय दुबे समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विस्तारकों को सौंपे गए दायित्वों और उन पर अमल की चर्चा की गई। चुनाव के पहले से विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के संगठनात्मक, योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थियों के फीडबैक समेत अन्य मुद्दों पर जिस तरह से विस्तारकों ने प्रदेश और केंद्रीय संगठन को जानकारी भेजी उसके आधार पर संगठन ने राजनीतिक व्यूह रचना तय की और संगठन व सरकार के कामों के जरिये लोगों को साधने का काम किया। गौरतलब है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले विधानसभा चुनाव में भी विस्तारकों की सेवाएं ले चुकी है। तब मप्र में हुए चुनाव में दूसरे राज्यों के विस्तारक बुलाए गए थे। कुछ क्षेत्रों में पार्टी के लोगों ने किया भितरघात जानकारी के अनुसार बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने विस्तारकों से उनके प्रभार वाले क्षेत्र में किस नेता एवं पदाधिकारी ने कितना काम किया है उससे संबधित रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जिसमें प्रदेश के कुछ अंचलों से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भितरघात की रिपोर्ट भी पेश की गई। बैठक में इस बात को लेकर भी चिंतन किया गया, कि वोट प्रतिशत कम होने से प्रत्याशी की जीत का अंतर भी प्रभावित होगा। शिवप्रकाश ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस चुनाव में एनडीए 400 सीट के करीब पहुंच जाएगा। इसके लिए उन्होंने देश के अन्य अचंलों में भाजपा की सीट बढऩे के साथ ही वोट प्रतिशत भी बढऩे की बात कही। दक्षिण के राज्यों से भाजपा की सीट बढऩे के साथ ही वोट प्रतिशत भी बढऩे का दावा किया। विस्तारकों द्वारा सौंपी गई, रिपोर्ट में प्रदेश के कुछ हिस्सों में पार्टी के नाराज लोगों द्वारा पार्टी के खिलाफ काम करने की बात भी सामने आई है। ग्वालियर क्षेत्र में इस तरह के भितरघात के मामले ज्यादा हैं। इसके अलावा सतना, मंडला दमोह समेत कुछ अन्य क्षेत्रों भी भितरघात की जानकारी संगठन को मिली है। विस्तारकों ने संगठन नेताओं को यह भी बताया कि कई क्षेत्रों में कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में आने से पार्टी का मूल कार्यकर्ता खुश नहीं है। इन नेताओं ने चुनाव में भी नाममात्र के लिए ही काम किया। विस्तारकों ने कई नेताओं के नाम लेकर कहा कि इनके भाजपा में आने से जिला संगठन के नेता नाराज है। इसके चलते वोट प्रतिशत में असर पड़ा है। आलाकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट विस्तारकों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को शिवप्रकाश दिल्ली में आलाकमान की सौंपेगे। बैठक में संगठन पदाधिकारियों ने बूथ से आई जानकारी के आधार पर इस बात का दावा भी किया कि प्रदेश की जो कांटे के टक्कर वाली सीटे हैं। इन सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशी जीतेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि भाजपा के साथ अन्य सहयोगी संगठनों ने भी यहां काफी मेहनत की है जो परिणाम बदलने में सहायक होगी। हालांकि उन्होंने जीत का अंतर कम होने की बात भी कही। कुछ सीटों पर तो भाजपा को पहले से ज्यादा बड़ी जीत की बात भी कही गई। भाजपा के ये विस्तारक पिछले डेढ़ वर्ष से अपने अपने क्षेत्रों में कमान संभाले हुए थे। इन्ही विस्तारकों ने पहले विधानसभा के और अब लोकसभा के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि भाजपा विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने विस्तारक भेजती है। इनमें से अधिकांश विस्तारक संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। ये विस्तारक क्षेत्र में जाकर पार्टी की स्थिति की जमीनी रिपोर्ट देते हैं और संगठन को विस्तार देने के साथ समन्वय का काम भी करते हैं. इनकी रिपोर्ट के आधार पर ही क्षेत्र की चुनावी व्यूह रचना तय की जाती है। शिवप्रकाश ने विस्तारकों को भविष्य में प्रदेश और जिला संगठन में महत्वपूर्ण जवाबदारी देने की बात करते हुए कहा कि अब यह लोग जो पहले जिलों की बैठक में शामिल नहीं हो पाते थे उन्हें अनिवार्य रूप से इन बैठकों में आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह विस्तारक भविष्य की भाजपा है।