- भाई से कितना भी पल्ला झाड़ लें बागेश्वर धाम... भाई की ताकत बाबा ही लगातार विवादों में बना रहता है शालिग्राम

भाई से कितना भी पल्ला झाड़ लें बागेश्वर धाम... भाई की ताकत बाबा ही  लगातार विवादों में बना रहता है शालिग्राम

छतरपुर । भाई शालिग्राम गर्ग की वजह से बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से चर्चा में हैं। उनके भाई शालिग्रम पर आरोप है कि अपने पूर्व दोस्त जीतू तिवारी के घर पर जाकर अभद्र व्यवहार किया है। इसके बाद भी मन नहीं भरा तब लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी। विवाद बढ़ने का बाद बागेश्वर धाम सरकार वीडियो जारी कर भाई से दूरी बना रहे हैं। बाबा का कहना है कि कानून अपना काम कर रही है। विवादों के बाद बाबा अपने भाई से दूरी भले बना ले लेकिन कथित रूप से भाई की ताकत बाबा ही हैं।

दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के रहने वाले हैं। फरवरी 2023 में गांव में एक दलित परिवार के घर पर बारात आई थी। बारात में बाराती डीजे के धुन पर थिरक रहे थे। बाबा की शोहरत भी इस समय परवान पर थी। तभी शालिग्राम गर्ग पर पहला आरोप लगा था। शालिग्रम उस बारात में पिस्टल लहराते हुए पहुंच गए। साथ ही परिवार के साथ गाली गलौज करने लगे। बाबा के भाई पर केस भी दर्ज हुआ। इसके बाद बाबा के भाई ने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया था लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद कुछ दिनों के लिए शालिग्राम अंडरग्राउंड हो गए। उस वक्त भी शालिग्राम गर्ग को लेकर बागेश्वर सरकार ने कहा था कि कानून अपना काम कर रहा है
। यही नहीं, अप्रैल 2024 में भी बागेश्वर सरकार के भाई शालिग्रम गर्ग ने एक टोल प्लाजा पर उत्पात मचाया है। शालिग्राम ने सागर जिले के मुगवारी टोल प्लाजा पर अपने 10 साथियों के साथ मारपीट की थी। यह पूरा विवाद गाड़ी रोकने को लेकर हुआ था। वहीं, लोगों के मन में सवाल उठता है कि बागेश्वर धाम सरकार के भाई शालिग्राम के भाई क्या करते हैं। बाबा के भाई शालिग्रम गर्ग की उम्र 21 साल है। वह सिर्फ 10वीं पास है। साथ ही धाम का ही काम देखता है। बागेश्वर धाम के ट्रस्ट में शालिग्राम गर्ग सदस्य भी है। कोई ऐसा काम नहीं है कि जिसकी वजह से इलाके में शालिग्राम गर्ग की पहचान हो। बाबा की शोहरत का ही फायदा उठाकर शालिग्राम गर्ग लोगों पर रौब झाड़ता है। साथ ही लोगों पर हनक दिखाता है। अब देखना होगा कि हाल में दर्द हुए मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है। इसके साथ ही बागेश्वर धाम ट्रस्ट ने मध्य प्रदेश के पन्ना और मुंबई में बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदी की है। इसमें भी शालिग्राम के नाम हैं। इसके बाद सवाल है कि पल्ला झाड़कर क्या धीरेंद्र शास्त्री बच जाएंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag