Indore News: होलकर राजवंश के गणेश प्रतिमा को होलकर शैली की पगड़ी धारण कराई गई। प्रतिमा बनाने का कार्य बसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में किया जाता है। प्रतिमा में पीली मिट्टी और प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है।
शनिवार को इंदौर में घर-घर गणपति पप्पा की स्थापना की गई। परिवार हर्षोल्लास के साथ उन्हें घर लाए और मोदक, लड्डू और आरती के बाद उनकी स्थापना की। इंदौर में विजय नगर, पटनाईपुरा, राजवाड़ा, मालवा मिल, परदेसीपुरा, पटनाईपुरा, मूसाखेड़ी, तिलक नगर समेत कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं और पूजन सामग्री की अस्थाई दुकानें लग गईं। राजवाड़ा के दरबार हॉल में होलकर राजवंश के गणेश जी की स्थापना की गई।
यह भी पढ़िए Bhopal News: माशास्कूल जलसा कार्यक्रम में बोले शहर काजी
शुक्रवार सुबह शुभ मुहूर्त में पुराने इंदौर से होलकरी गणेश जी को पालकी में पारंपरिक अंदाज में लाया गया। राजपरिवार के सदस्य और पुजारी गणेशजी को पगड़ी और अंगवस्त्र पहनाकर महल लाए और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा को दरबार हॉल में स्थापित किया गया। अब पांच दिन बाद इस प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। ढाई सदी से होलकरी गणेश बनाता है खरगोनकर परिवार इंदौर का खरगोनकर परिवार पिछले ढाई सदी से होलकर शैली के गणेशजी बनाता आ रहा है। इनके बनाए गणेशजी महल में स्थापित किए जाते हैं।
इसके अलावा बड़ा रावला में जमींदार परिवार भी इनसे गणेशजी खरीदता है। मूर्तिकार श्याम खरगोनकर बताते हैं कि गणेश प्रतिमा बनाने की कला उन्हें अपने पिता से मिली है। उनके पूर्वज मोरपंत खरगोनकर देवी अहिल्या के राज दरबार के मूर्तिकार थे। तब से हमारा परिवार होलकर राजपरिवार के लिए गणेश प्रतिमा बनाने का जिम्मा उठाता है। इस प्रतिमा को होलकर शैली की पगड़ी पहनाई जाती है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
प्रतिमा बनाने का काम बसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में किया जाता है। प्रतिमा में पीली मिट्टी और प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है। गणेश उत्सव के दस दिनों में इंदौर में 300 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।कई लोगों ने सुबह ही वाहन बुक कराकर डिलीवरी ले ली और नए वाहन में गणेश प्रतिमा लेकर आ गए।