मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार शु्क्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही ख्ररीदारी हावी रहने से आया है। इससे पिछले दो दिनों से जारी गिरावट भी रुक गयी। आज कारोबार के दौरान आईटी कंपनी टीसीएस की पहली तिमाही के अच्छे परिणामों से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने नये शीर्ष स्तर पर पहुंच गए। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई अंत में 622.00 अंक करीब 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ ही 80,519.34 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 186.20 अंक तकरीबन 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 24,502.15 के नए शिखर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 20 शेयर बढ़त पर बंद हुए। वित्त वर्ष 2025 के लिए जून तिमाही में टीसीएस के परिणाम अच्छे रहे और शेयरों में आज लगभग 7 फीसदी की बढ़त रही। वहीं अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा के शेयरों में भी बढ़त रही। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, एसबीआई, एसयूएल बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एचडीएसफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये। मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे। इसके अलावा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नीचे आये।
इससे पहले आज सुबह घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद तेजी आई। दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में आये उछाल से बाजार में ये तेजी आई। सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 293 अंक करीब 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 80,191 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 101 अंक तकरीबन 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ ही 24,423 पर था। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बढ़त बनी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 173 अंक करीब 0.30 फीसदी बढ़कर 57,321 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 108 अंक तकरीबन 0.58 फीसदी ऊपर आकर 19,028 पर रहा।