- Haridwar News: गंगा में डूब रहे कांवड़ियों की अली बचा रहे जान, सोशल मीडिया पर लिख रहे यूजर्स

Haridwar News: गंगा में डूब रहे कांवड़ियों की अली बचा रहे जान, सोशल मीडिया पर लिख रहे यूजर्स

उन्हें नफ़रत फैलाने दो यही उनका काम, हम मुहब्बत फैलाएंगे ये हमारा काम

Haridwar News: यूपी और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। यूपी के कई जिलों से लोग कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वहीं गंगा नदी में स्‍नान करने के दौरान हादसे भी हो रहे हैं। वहीं मंगलवार को एसडीआरएफ ने छह कांवड़ियों को डूबने से बचाया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में एसडीआरएफ के एक जवान आशिक अली ने गंगा में छलांग लगाकर कांवड़िये अरुण राठौर की जान बचाई है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स जवान आशिक अली की तारीफ कर रहे हैं। अरुण नहाते समय पानी के बहाव से नदी के बीचों बीच फंस गया। कांवड़ियों की जान बचाने में एसडीआरएफ के जवान आशिक अली अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके वीडियो को उत्‍तराखंड पुलिस ने शेयर भी किया है। इसके अलावा आशिक ने पांच और कांवड़ियों को डूबने से बचाया है। आशिक अली इससे पहले फरीदाबाद निवासी विजेंद्र सिंह को भी डूबने से बचा चुके हैं। इसको लेकर लोग आशिक की खूब तारीफ कर रहे हैं।

एक्स पर एक यूजर ने लिखा है-उन्हें नफ़रत फैलाने दो यही उनका काम है, हम मुहब्बत फैलाएंगे ये हमारा काम है। पूजा माथुर नामक यूजर ने लिखा है- इस कांवड़िये ने यह नहीं कहा कि मुझे कोई हिंदू ही आकर बचाए? किसी मुस्लिम के छूने से पवित्रता भंग हो जाएगी। रवि कुमार जैन नामक शख्‍स ने लिखा है-आशिक अली ने नफरतियों को तमाचा मारा।गौरतलब है कि हरिद्वार में गंगा स्नान कर गुरु पूर्णिमा से कांवड़िए अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो गए हैं।

शिवरात्रि दो अगस्त को शिवालय में जलाभिषेक होगा जिसका गंतव्य जितना दूर है, वह अपने सामर्थ्यानुसार पैदल यात्रा पर निकल रहे हैं। कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला छह दिन पहले से ही शुरू हो गया था। 



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag