- Bhopal News: शहडोल की हवाईपट्टी राज्य सरकार के विचाराधीन : मंत्री मोहोल

Bhopal News: शहडोल की हवाईपट्टी राज्य सरकार के विचाराधीन : मंत्री मोहोल

सांसद विवेक तन्खा के सवाल पर नागर विमानन मंत्री ने दिया लिखित जवाब 

Bhopal News:  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक के तन्खा के एक सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्री मुरलीधन मोहोल ने कहा कि शहडोल हवाईपट्टी राज्य सरकार के स्वामित्व वाला हवाई अड्डा है और उड़ान 5.2 के अंतर्गत हवाईपट्टी का विकास/विस्तार किया जाना राज्य सरकार के विचाराधीन है।   

दरअसल सांसद विवेक तन्खा ने अपने लिखित सवाल में कहा था कि मध्य प्रदेश का शहडोल जिला एक मंडल मुख्यालय है, जो कि कोयला उत्पादन का केन्द्र है। यहां विद्युत संयंत्र स्थापित हैं और यहां पर अमरकंटक नामक एक धार्मिक और पर्यटन स्थल भी है। इस मंडल में काफी जनजातीय आबादी भी रहती है, जिसके कारण हवाई यातायात की अपार संभावनाएं हैं, इन कारणों को ध्यान में रखते हुए वहां एक विमानपत्तन/हवाई पट्टी की स्थापना के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। इस सवाल के लिखित जवाब में नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि मध्य प्रदेश में शहडोल हवाईपट्टी राज्य सरकार के स्वामित्व वाला हवाईअड्डा है।

इसे क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत असेवित हवाईअड्डों की अनंतिम सूची में शामिल किया गया है। योजना के प्रावधानों के मुताबिक, असेवित और अल्पसेवित हवाईअड्डों का पुनरुद्धार/उन्नयन, वैध बोली के माध्यम से उनकी पहचान करके और चयनित एयरलाइन प्रचालक को अवार्ड करके किया जाता है। उन्होंने अपने जवाब में यह भी बताया कि शहडोल हवाईपट्टी का उड़ान 5.2 के अंतर्गत विकास/विस्तार किया जाना राज्य सरकार के विचाराधीन है। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag