- Madhya Pradesh News: जहरीली गैस के रिसाव से चार की मौत

Madhya Pradesh News: जहरीली गैस के रिसाव से चार की मौत

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कुएं में पंप लगाने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताकर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। 

जानकारी के अनुसार, जुहली गांव में संजय के कुएं का पंप खराब हो गया था। ठीक करने के लिए पिंटू को कुएं में उतारा गया। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तब एक-एक कर तीन और लोग कुएं में उतर गए। लेकिन जहरीली गैंस के रिसाव से चारों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया है। चारों के शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।

सीएम यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ओम शांति।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag