- Madhya Pradesh News: गांव का सरपंच ही निकला हत्यारा

Madhya Pradesh News: गांव का सरपंच ही निकला हत्यारा

Madhya Pradesh News: दिनांक 26/07/2024 को ग्राम बाकी टांडा तहसील कुक्षी के 50 से 60 लोग ग्रामीण जन गांव के ही सरपंच के खिलाफ आवेदन/ ज्ञापन देने के लिए एस. पी.ऑफिस धार पहुंचें। वर्तमान समय में बाकी टांडा गांव का सरपंच गमर सिंह पिता सदन सिंह जो की हत्या के अपराध में अलीराजपुर जेल में है। सरपंच हत्यारा है पूरे गांव को डरा धमका के रख रखा है

अभी वर्तमान में जेल में है। किंतु वहां से सूचना भेजता है कि मृतक के रिश्तेदार हो या उनके माता-पिता से समझौता कर लो नहीं मानते हैं। तो उनको डराओ धमकाओ उनके साथ जोर जबरदस्ती करके समझौते का दबाव बना रहा है, बाकी गांव का सरपंच गमर सिंह डावर एक राजनीतिक और रसुख वाला व्यक्ति है। बड़े नेताओं का नाम इस्तेमाल करके पूरे गांव को डरा धमका के रख रखा है आए दिन किसी ने किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देता है। शासकीय भूमि को अपनी भूमि बताकर प्लाट काट काट कर बेच रहा है सरपंच के घर के पीछे एक तालाब था जिसे भी समतल करवा कर प्लाट काट दिए गए हैं

जिसकी सूचना ग्राम के चौकीदार ने जब पटवारी से की तो सरपंच उसके घर जाकर उसके ऊपर अपने लाइसेंसी बंदूक से फायर करता है और चौकीदार को डराता धमकता है। चौकीदार इतना डर चुका था कि उसने थाने पर जाकर भी अपने ऊपर फायर होने पर भी थाने पर सूचना नहीं दी। किंतु आज चौकीदार ने एसपी. कार्यालय पर रो-रो कर अपनी पूरी व्यथा बताइ सभी गांव वालों ने अपने ऊपर हुए अत्याचार का पूरा चिट्ठा खोला सरपंच ने जितने भी अपराध किए हैं। 

उस विषय को लिखित में पुलिस प्रशासन और एसपी साब को अवगत करवाया जिस विषय को लेकर गांव वाले सभी एस. पी.साहब से मिलने पहुंचे गांव के लोग सरपंच से काफी डरे हुए हैं गांव के सरपंच ने बहुत सारे लोगों को मारा ओर पिटाई किया सभी को पूरा डरा धमका कर रख रखा है,  गांव के लोगों का कहना है कि उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जाए बेवजह ग्रामीणों के साथ मार पिटाई करता है I टांडा पुलिस ने तीन माह तक पूरी छानबीन करने के पश्चात हत्यारे सरपंच तक पहुंच पाए अगर जमानत पर रिहा होता है। गांव का सरपंच तो गांव का पूरा माहौल खराब हो सकता है इस परिस्थिति में सरपंच गमर सिंह को जमानत नहीं मिलनी चाहिए और उसके शस्त्र लाइसेंस का निरस्तीकरण होना चाहिए गांव में दोनों कंधों पर बंदूक टांग के घूमता है। पता नहीं प्रशासन ने एक ही व्यक्ति को दो-दो गन का लाइसेंस कैसे दिया या फिर एक लाइसेंस अगर दिया तो दूसरी बंदूक उसके कंधे पर कहां से आई एक साथ दोनों कंधों पर दो बंदूक टांग कर घूमता थाI  इसी आग्रह को लेकर ग्रामीण जन धार पहुंचे थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag