- Madhya Pradesh News: स्कूल बसों, ऑटो और मैजिक सहित 58 वाहनों की जांच 8 हजार 500 का चालान सहित 2 मैजिक जप्त

Madhya Pradesh News: स्कूल बसों, ऑटो और मैजिक सहित 58 वाहनों की जांच 8 हजार 500 का चालान सहित 2 मैजिक जप्त

 Madhya Pradesh News: परिवहन आयुक्त, संभाग आयुक्त तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर के विभिन्न मार्गो पर शनिवार की सुबह स्कूल वाहनों की जांच की गई, जिसमे 22 स्कूल बसों सहित लगभग 58 छोटे स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमे 1 स्कूल बस ओवरलोड पाए जाने पर 5 हजार रुपए का चालान काटा गया, इसके अलावा 3 अन्य स्कूल वाहनों की चालानी कार्यवाही की गई

2 मैजिक वाहनों में फिटनेस नही पाए जाने पर उन्हें जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। आरटीओ अधिकारी द्वारा शांति निकेतन स्कूल पहुंच कर बसों की जांच की गई, जिसमे कुछ सामान्य कमी पाए जाने पर शीघ्र कमियों को पूरा करने की हिदायत दी गई। आरटीओ अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी तथा तहसीलों के सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु उपलब्ध वाहनों की जांच आरटीओ जांच दल द्वारा की जा रही है, तथा लगातार स्कूल वाहनों में कमियों को पूरा करने की हिदायत दी जा रही है। जांच के दौरान कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ चालानी, फिटनेस निरस्त तथा जप्ति की कार्यवाही भी की जा रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag