Madhya Pradesh News: परासिया को जिला बनाने के मुद्दे पर परासिया क्षेत्र के विधायक सोहन वाल्मिक ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात की और इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। ध्यान रहे पिछले दिनों परासिया को जिला बनाने प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी मांगने के एक पत्र से मामला गरमा गया था।
इस मामले में सांसद बंटी साहू ने इस संबंध में क्लीयर किया था कि परासिया को जिला बनाने को लेकर कोई मामला भोपाल में आगे नहीं बढ़ा है। इधर परासिया के विधायक इस मुद्दे को लेकर अपनी बात सरकार के सामने रखने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक सोहन वाल्मिक ने मंगलवार को सीएम से मुलाकात की और परासिया को जिला बनाए जाने के संबंध में आगे कार्रवाई करने कहा। ध्यान रहे सोहन वाल्मिक ने शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले प्रदेश सरकार के समय भी यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था।
वाल्मिक ने बताया कि इसके बाद परासिया केा जिला बनाने के लेकर भोपाल स्तर से कार्यवाही भी शुरू हुई थी। सचिवालय स्तर से इस संबंध में आगे की कार्यवाही के तीन पत्र भी उनके पास पहुंचे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सोहन वाल्मिक ने परासिया को जिला क्यों बनाया जाना चाहिए इसे तकनीकी रूप से सीएम को अवगत कराया। देखना है परासिया जिले का मुद्दा अब किस करवट बैठता है।
सोहन वल्मिक ने बताया कि वेकोलि क्षेत्र की कई खदाने सालों से बंद पड़ी है लेकिन सरकार ने 2021 में लीज नवीनीकरण कर दिया। सोहन ने बताया कि परासिया में लोगों को पट्टा देने लायक जमीन नहीं बची। सीएम से वेकोलि की बंद खदानों की जमीनों की लीज निरस्त कर उन जमीनों पर वहां के निवासियों को पट्टा देने कहा गया ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। परासिया विधायक ने सीएम से परासिया क्षेत्र के विकास के लिए भी सरकार को ध्यान देने का आग्रह किया।