Madhya pradesh News: छिंदवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंाधीगंज के गल्ला व्यापारी छापाखाना निवासी महेश साहू की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़िए Madhya Pradesh News: परासिया को लेकर सीएम से चर्चा की विधायक सोहन वाल्मिक ने
इस संबंध में व्यापारी के पार्टनर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को घटना के बाद देर रात पुलिस घटना स्थल राजपाल चौक पहुंची और वहां से चाय का कप, पानी का गिलास, उल्टी लगा चादर और जहरीले पदार्थ का पाउच जब्त किया। इस मामले में मृतक व्यापारी के भतीजे की रिपोर्ट और दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने यह मामला कायम किया।
मामले में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मृतक व्यापारी महेश साहू के भतीजे अतिन पिता गणेश साहू निवासी पुराना छापाखाना ने अपने बयान में बताया है कि मंगलवार दोपहर मेरे भाई नितिन साहू के मोबाइल पर सौरभ चौरसिया ने फोन कर बताया कि तुम्हारे चाचा की तबीयत खराब है मेरे घर राजपाल चौक आ जाओ। जब वे सौरभ के घर पहुंचे तो उनके चाचा ऊपर के तीसरे माले में बेड पर लेटे हुए थे। उनकी हालत देख उन्हें निजी अस्पताल ले गए, रास्ते में चाचा (महेश) ने बताया कि सौरभ ने मुझे पानी में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया है जिससे मेरे सीना एवं पेट में बहुत जलन हो रही है । इसके बाद निजी अस्पताल से उन्हें नागपुर रेफर किया गया।
नागपुर ले जाते समय सिल्लेवानी घाटी के पास रास्ते में उनकी सांसे थम गई। टीआई ने बताया कि अतिन के बयान के बाद आरोपी सौरभ उर्फ मन्नू पिता अशोक चौरसिया के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को गल्ला व्यापारी महेश साहू आरोपी सौरभ के घर कर्ज की रकम लेने गए थे। यहां उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने कर्जदार सौरभ पर चाय में जहर पिलाने का आरोप लगाया था। आरोप के बाद पुलिस ने उक्त प्रकरण दर्ज किया है।