Bhopal News: शहर के रातीबड़ थाना इलाके में रहने वाले एक स्कूली छात्र की करंट लगने से जान चली गई। छात्र के घर की लाइट गुल होने पर वह ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक करने गया था।
जहॉ उसे करंट का जोरदार झटका लग गया। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम इमला में परिवार सहित रहने वाले संजय रजक पेशे से खेती-किसानी करते हैं। उनके परिवार में पत्नि सहित दो बेटिंया और इकलौता बेटा अनुराग रजक (18) था, जो इलाके में ही बने सरकारी स्कूल से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। परिवार वाले बीती सुबह अनुराग को करंट लगने के कारण बेसूध हालत में इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
वहां डॉक्टरों ने उसे शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। शुरूआती जॉच में परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि बारिश के कारण सुबह के समय उनके घर की लाइट चली गई थी। अनुराग ने घर की लाइन चैक की तो पता चला कि लाइन में ट्रांसफार्मर से ही बिजली नहीं आ रही है। इसके बाद वह बिजली चालू करने के लिए घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर पर जा पहुंचा।
यहां ट्रांसफार्मर की खुली लाइन से उसे करंट का तगड़ा झटका लगा और वह बेसूध होकर जमीन पर गिर गया था, अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।