Jabalpur News: सूरत में एक कोचिंग में अग्नि हादसा हुआ, मासूम बच्चे मरे, जबलपुर जिला प्रशासन नगर निगम हरकत में आया, कोचिंग संस्थानों की जांच शुरु हो गई, लगा इस बार जिम्मेदार सब ठीक कर देंगे, लेकिन कुछ दिन बाद पूरी कार्यवाही ठंडे बसते में चली गई।
दमोह नाका में अस्पताल में आग लगी आठ मरीज जिंदा जले जिला प्रशासन और नगर निगम ने अस्पतालों की जांच शुरु कर दी, ऐसा लगा अब सब ठीक कर देंगे, लेकिन कुछ दिन बाद कार्यवाही ठंडे बसते में चली गई। अब दिल्ली में फिर एक कोचिंग में दर्दनाक हादसा हुआ है, बच्चों की मौत हुई है, जिला प्रशासन और नगर निगम कोचिंग अस्पतालों और व्यवसायिक संस्थानों की जांच पर निकला है, ऐसा लग रहा है अब सब ठीक कर देंगे, संस्थानों से सुरक्षा मानकों पर पालन कराएंगे। लेकिन संभावना फिर वहीं है कि मामला ठंडा होते ही कार्यवाही खानापूर्ति के बाद कचरे के डिब्बे में चली जाएगी। छात्र और मरीज पहले की तरह बिना सुरक्षा मानकों के पूरा हुआ पढ़ने और इलाज कराने पर मजबूर रहेंगे।
यह भी पढ़िए Bhopal News: घर की बिजली गुल होने पर सुधारने ट्रांसफार्मर पर गये स्कूली छात्र की करंट लगने से मौत
फिलहाल बुधवार से शुरु हुई नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही देखकर उम्मीद दिख रही है कि इस बार ठोस कार्यवाही होगी और शहर में चल रहे व्यवसायिक संस्थानों से सुरक्षा मानकों का पालन कराया जाएगा। गुरुवार को भी यह कार्रवाई जारी रही, गुरुवार को शहर के बड़े कोंचिंग संस्थान निगम के निशाने पर रहे।
गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम मदनमहल थाने के सामने स्थित आकाश कोचिंग की जांच की। दल बल के साथ पहुंचे नगर निगम के अमले ने पहले यहां चल रही क्लास खत्म कराई, फिर जांच के बाद कोचिंग संस्थान को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि, यहां पर बेसमेंट की जगह में पार्किंग की बजाय कोचिंग संस्थान संचालित किया जा रहा है। निगम अधिकारियों ने बताया कि कार्यवाही के पूर्व नोटिस दिया गया था, लेकिन संस्थान मनमानी पर उतारू था।
गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया, सुधार नहीं मिला, जिसके चलते कोचिंग सील की गई है। आकाश कोचिंग पर कार्यवाही के बाद टीम ने बगल में ही स्थित मोमेंटम नाम से चल रही कोचिंग संस्थान पर भी कार्रवाई। टीम ने यहां पहुंच कर चल रही क्लास देख कर पहले एक-एक करकेबच्चों की छुट्टी कराई। यहां पार्विंâग के लिये जगह नहीं होना, बच्चों के वाहन सड़क पर लगाकर सड़क छेंकने सहित अन्य अनियमित्ताएं सामने आई हैं। नगर निगम ने कोचिंग संचालक को नोटिस जारी कर, दस्तावेज और जवाब तलब किये हैं। वहीं विजय नगर में भी कई कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही की गई है।