UP News: रिएलिटी शो केबीसी में उन्नाव के एक युवक ने कमाल कर दिया। उसने बिग बी के 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए।
सुधीन ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। यह कार्यक्रम 14 से 15 अगस्त तक सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।यूपी के उन्नाव के एक युवक ने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में कमाल कर दिया। सुधीर नाम के युवक ने 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए। सुधीर ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इससे खुश होकर ग्रामीणों ने सुधीर का वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया। इसकी चर्चा जिले में चारों तरफ हो रही है।
जून में हुआ था ऑडिशन
बांगरमऊ के अंगनेखेड़ा मजरा सकरौली निवासी सुधीर ने केबीसी का हिस्सा बनने के लिए अप्रैल 2024 में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद मोबाइल पर आए सवालों के जवाब दिए। जून में दिल्ली में ऑडिशन हुआ और केबीसी के लिए उनका चयन हो गया। 23 जुलाई को वह मुंबई पहुंचे और दो दिन केबीसी की हॉट सीट पर बिग बी के सवालों का सामना किया।
14वें सवाल पर अटके लाइफलाइन के साथ सुधीर ने 13 सवालों के जवाब दिए, लेकिन अमिताभ बच्चन के 14वें सवाल पर अटक गए। हालांकि अंत में सुधीर ने खेल छोड़ने का फैसला किया। बिग बी ने उनकी जीत की राशि 25 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। सुधीर की सफलता से खुश उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्ना पुरवा सकरौली की प्रधानाचार्य गीता यादव, सहायक अध्यापक देवेंद्र प्रताप सिंह ने सुधीर कुमार को फोन कर सम्मानित किया।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
बांगरमऊ में ही हुई शिक्षा सुधीर की प्रारंभिक शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्ना पुरवा सकरौली में हुई। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बीडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ से किया। बीएससी के बाद सुधीर फिलहाल डीएलएड कर रहे हैं। सुधीर की सफलता पर खुशी जताने के लिए अंगनेखेड़े गांव के शिक्षक ठाकुर प्रसाद, अभिषेक तिवारी, संतोष कुमार सिंह, शिखा सिंह, रजिया खातून, कौशलेंद्र कुमार व बच्चे मौजूद रहे।