UP News: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप हत्या के मामले में सवालों से घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का साथ मिल गया है।
उन्होंने कहा है कि महिलाओं का दर्द ममता बनर्जी अच्छी तरह समझतीं हैं तभी तो उन्होंने बिना किसी देरी के जांच सीबीआई को सौंप दी है। दूसरी तरफ बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है। जो उसको नहीं करना चाहिए। इस घटना को लेकर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है।
वहीं उन्होंने मामले को यूपी में हुई घटनाओं से जोड़ते हुए कहा कि सोनभद्र में बेटी की साथ जो हुआ, लखनऊ में दलित महिला ने सीएम कार्यालय में आत्मदाह कर लिया। इस पर बीजेपी के लोग नहीं बोल रहे हैं। पत्रकार अगर आवाज उठाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। जेल भेज दिया जाता है। अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले के लालगंज में एक ट्रॉमा सेंटर पहुंचे अखिलेश ने ममता बनर्जी का बचाव किया है।
यह भी पढ़िए Rajasthan News: उदयपुर में वक्त रहते पुलिस पहुंची, नहीं तो हो जाता बढ़ा बवाल
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कोलकाता डॉक्टर के मर्डर के मामले में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का बचाव करते हुए कहा कि वह खुद महिला हैं। महिला का दुख दर्द समझती हैं। सीबीआई या जो भी संस्था से जांच करवाने का मामला था, उन्होंने करवाया है। बता दें कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले को लेकर न केवल बंगाल में बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों के निशाने पर हैं।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
आजमगढ़ के मामले में अखिलेश यादव ने दावा किया कि लखनऊ से ज्यादा विकास यहां किया जाएगा। सड़क बिजली पानी मेडिकल की सुविधा बढ़ाई जाएगी। जो मेडिकल कॉलेज यहां बना है वहां पर सुविधा बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में कई अस्पताल तो अब खंडहर हो रहे हैं क्योंकि वहां पर डॉक्टर ही नहीं पहुंच पा रहे। 14 अगस्त को आजमगढ़ के नेहरू हाल में सपा विधायक नफीस अहमद और एक सपा कार्यकर्ता के बीच हुए विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए परिवार का मसला है घर पर बैठकर हम लोग ठीक कर लेंगे।