- Gujarat News: गोंडल नेशनल हाईवे पर दो कारों के बीच भीषण हादसा, 4 युवकों की मौके पर मौत

Gujarat News: गोंडल नेशनल हाईवे पर दो कारों के बीच भीषण हादसा, 4 युवकों की मौके पर मौत

Gujarat News: जिले के गोंडल नेशनल हाईवे पर देव स्टील के पास दो कारों के बीच भीषण हादसा हो गया|

इस दुर्घटना में चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| अलग अलग कारों में सवार दो युवक धोराजी के और दो युवक गोंडल के निवासी थे| हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की है| जानकारी के मुताबिक राजकोट-गोंडल राष्ट्रीय राजमार्ग के छह लेन बनने की जब से शुरुआत हुई है तब से कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस बीच सामान्य बारिश में ही हाईवे बह गया है और हाईवे की सड़क के कटाव के कारण कई छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन कई दुर्घटनाएं हो रही हैं|

अब एक क्लिक पर बनेगा ड्रायविंग लायसेंस

इस बीच आज सुबह करीब पोने चार बजे के आसपास गोंडल में नेशनल हाईवे पर देव स्टील के पास एक बोलेरो कार और स्विफ्ट कार के बीच भयानक दुर्घटना हो गई। राजकोट से धोराजी की ओर जा रही स्विफ्ट कार चालक ने अचानक स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर गोंडल के संध्या पुल चौक से गुंडाला चौक की ओर जा रही बोलेरो कार से टकराई गई। दो कारों के बीच भीषण हादसे के बीद नेशनल हाईवे चीख-पुकार गूंज उठा।

यह भी पढ़िए  New Delhi News: यह महज मर्डर का मामला नहीं : सुप्रीम कोर्ट 

इस दुर्घटना में चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| हादसे की खबर मिलते ही मौके पर 108, नगर निगम और शिवम पब्लिक ट्रस्ट की दो एंबुलेंस पहुंचीं। मृतक युवकों के शवों को पीएम अर्थ गोंडल सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस हादसे में गोंडल के दो क्षत्रिय युवकों की मौत हो गई| जिसमें सिद्धराजसिंह महेंद्रसिंह झाला और कृपालसिंह हरभमसिंह जाडेजा की मौके पर ही मौत हो गई। 

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

इसके अलावा इस हादसे में धोराजी के 2 युवकों की भी मौत हो गई| कृपालसिंह अविवाहित था और परिवार में तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था| करीब चार महीने पहले कृपालसिंह की मां की बीमारी के कारण मौत हो गई थी और पिछले साल उसके भाई की मौत हो गई थी। पूरे हादसे को लेकर क्षत्रिय समाज के नेताओं समेत बड़ी संख्या में साथी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag