जोरा विद्युत वसूली करते हुए कर्मचारी
Morena News: जोरा विद्युत की बकाया राशि को कई महीनो से जमा नहीं करने वाले बकाया दर उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत विभाग का वसूली अभियान सहायक यंत्री पी एस यादव कनिष्ठ यात्री एमके मिश्रा के निर्देशन में चलाया जा रहा है
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
जिसमें वसूली टीम द्वारा दो दिन में 105 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई वहीं वसूली टीम को दो दिन में 19 लाख 45 हजार रुपए की बकाया राशि भी प्राप्त हुई है मंगलवार एवं बुधवार को वसूली टीम के मनोज कुमार जाटव ब्रजमोहन धाकड़ घनश्याम सिकरवार अलीमुद्दीन खान हरिओम कुशवाहा ऋषिकेश कुशवाहा अमरकांत शर्मा भारत मीना सचिन कुमार एहसान खान सहित आदि विद्युत कर्मचारियों ने एमएस रोड संजय नगर सिंगल पुर पगारा रोड सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कई बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए इसी क्रम में सदर बाजार चंद्रशेखर आजाद रोड हनुमान चौराहा बनियापाड़ा तहसील चौराहा डाकखाना रोड सहित अन्य गली मोहल्ले में भी ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए विद्युत की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए 2 दिन में 105 कनेक्शन काटने के उपरांत वसूली टीम को 19 लाख 45 हजार रुपए की वसूली भी प्राप्त हुई है सहायक यंत्री यादव कनिष्ठ यंत्री मिश्रा का कहना है कि कनेक्शन काटने की कार्यवाही से बचने के लिए बकाया राशि को उपभोक्ता कार्यालय में आकर भी जमा करें जिससे कि परेशानी से बचा जा सके।