- MP News: 2 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं नवीन सब्जी मंडी निर्माण के लिए

MP News: 2 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं नवीन सब्जी मंडी निर्माण के लिए

सब्जी मंडी निर्माण कार्य के लिए कई बार प्रस्ताव पास 

MP News:  सब्जी विक्रेता ऑनलाइन कई साल कीचड़ में सब्जी बेची गई लेकिन अब नबी निर्माण के लिए जगह आवेदन कर दूसरे बनाए गए धीमी गति से निर्माण कार्य होने के कारण यह निर्माण ढीले बस्ती में रहा लेकिन अब पूर्ण रूप से सब्जी मंडी निर्माण का कार्य ने गति पकड़ ली गई है क्योंकि इसका निर्माण 12 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद हो रहा है।

अमानवीय नहीं हो सकती पुलिस

2012 में सब्जी मंडी निर्माण प्रस्तावित किया गया था, लेकिन लंबी प्रक्रियाओं व अड़चनों के बाद वर्ष 2024 की की शुरूआत में इसका निर्माण चालू हुआ।कस्बे में लग रही सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए भारी गंदगी व कीचड़ जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कस्बे में 12 साल पहले मंडी निर्माण प्रस्तावित हुआ था। नप अध्यक्ष अंजना बंसल मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना में सब्जी मंडी निर्माण के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत कराने में सफल हुईं। इसकी डीपीआर बनाकर इसका निर्माण चालू किया गया। अब इसके सभी चॅबूतरे बनकर तैयार हो चुके हैं। टिनशेड का निर्माण भी चालू कर दिया गया है।

यह भी पढ़िए MP News : पांच दिवसीय तृतीय  एफ .एल .एन प्रशिक्षण का हुआ समापन

अध्यक्ष अंजना बंसल के अनुसार दीपावली तक सभी चबूतरों पर टिनशेड निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया इस सब्जी मंडी को हम जिले की पहली आधुनिक सब्जी मंडी बनाने का प्रयास है कथित तौर पर देखा जाए तो खेरिज सब्जी विक्रेताओं को आवंटित होंगें चबूतरे देखा जाय तो सब्जी मंडी में सीसी रोड का निर्माण हो चुका है। पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम की व्यवस्था तथा सब्जी विक्रेताओं के दुकानों की सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाउंड्री का निर्माण भी कराया जाएगा।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

इसके अलावा इसमें प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे, ताकि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो पाए। यहां केवल खेरिज सब्जी मंडी ही लगाई जाएगी। अभी 92 खेरिज विक्रेताओं को चबूतरे आवंटन किए जाएंगे।सब्जी मंडी के निर्माण का प्रस्ताव 2012 में आया, उसके बाद चार साल तक फाइल बंद रही। 2016 में सब्जी विक्रेताओं के आंदोलन के बाद फाइल पुन खुली। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag