- Morena News: कलेक्टर ने अधिकारियों को पंचायतों के उप चुनाव के लिए सौंपे दायित्व

Morena News: कलेक्टर ने अधिकारियों को पंचायतों के उप चुनाव के लिए सौंपे दायित्व

Morena News: त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 के लिये निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने अधिकारियों को कार्य सौंपे है। मुरैना जिले में 11 सितम्बर, 2024 को चुनाव होना है।

निर्वाचन कार्यालय से जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था, शिकायत प्रकोष्ठ के लिये अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है। मतदान व्यवस्था सत्यापन प्रकोष्ठ और निर्वाचन प्रक्रिया प्रकोष्ठ के लिये सीईओ जिला पंचायत मुरैना को जिम्मेदारी सौंपी है। परिवहन प्रकोष्ठ के लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ के लिये सीईओ जिला पंचायत, कंट्रोल रूम के लिये जिला खनिज अधिकारी, नाम-निर्देशन प्रकोष्ठ के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर समस्त जनपद पंचायत होंगे।

यह भी पढ़िए Morena News: 15 दिन में 18 अंडर ब्रिज मंजूर होकर 4 पर काम हुआ चालू,

प्रेक्षक व्यवस्था के लिये जिला आवकारी अधिकारी, प्रेक्षकों को जानकारी देने के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख, मतपत्र प्रकोष्ठ के लिये जिला कोषालय अधिकारी, ईव्हीएम, एफएलसी प्रकोष्ठ के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मतदान सामग्री प्रकोष्ठ के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना, आईटी प्रकोष्ठ के लिये डीआईओ एनआईसी को व्यवस्था सौंपी है।  

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

इसी प्रकार कम्युनिकेशन प्लान, कॉल सेन्टर प्रभारी की जिम्मेदारी उप संचालक कृषि, निर्माण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, सामग्री वितरण एवं वापसी के लिये व्यवस्थायें करने के लिये महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी, मीडिया प्रकोष्ठ के लिये सहायक संचालक जनसम्पर्क, मानदेय प्रकोष्ठ के लिये जिला पेंशन अधिकारी, रिपोर्ट प्रकोष्ठ के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पंचायत स्तरीय व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag