- Indore News: शहर के पहले सिक्स लेन फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंसा, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी एक दूसरे पर ढोल रहे रिपेयरिंग की जवाबदारी

Indore News: शहर के पहले सिक्स लेन फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंसा, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी एक दूसरे पर ढोल रहे रिपेयरिंग की जवाबदारी

::इस फ्लाईओवरों की बनने के दौरान एक भुजा भी ढह गई थी::

Indore News: शहर इन्दौर के पहले सिक्स लेन फ्लाईओवर का एक हिस्सा धसं गया। ज्ञात हो कि इस फ्लाईओवर के बनने के दौरान इसकी एक भुजा बनाते बनाते ही ढह गई थी जिसे फिर से बनाया गया था। उत्तरी इन्दौर को दक्षिण इन्दौर से जोड़ने में पूर्वी रिंगरोड के तीन इमली चौराहे पर बनाएं गये इस पहले सिक्स लेन फ्लाईओवर की लागत नौ साल पहले 38 करोड़ 95 लाख रुपए आई थी।

यह भी पढ़िए Morena News: कलेक्टर ने अधिकारियों को पंचायतों के उप चुनाव के लिए सौंपे दायित्व

लागत से बना शहर का पहला छह लेन तीन इमली फ्लायओवर का कुछ हिस्सा मंगलवार शाम को धंस गया। इन्दौर से चलने वाली लांग रूट की बसों को भी इस फ्लाईओवर के बनने के बाद शहर से बाहर निकलने में बहुत सुलभता हों गई थी वहीं शहरवासियों को भी इस क्षेत्र में घंटों लगते जाम से निजात मिल रही थी परन्तु अब इसके एक हिस्से केस धसंने की खबर ने नगर निगम, आईडीए और पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों की नींद उड़ा दी है वह इस क्षेत्र कार्रवाई उपयोग करने वालों की पेशानी पर भी चिंता की लकीरें उभर आई है।

प्रभावी व्यक्तित्व डॉ . अमृता दुहन

फ्लाईओवर के एक हिस्से के धसंने का पता उस समय चला जब वहां से गुजरने वाले लोगों ने नगर निगम को इसकी सूचना दी । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते निगम अमले ने वहां पहुंच किसी संभावित दुर्घटना की आशंका से बचने हेतु ने लोहे की चद्दरों को लगाकर ट्राफिक रूकवाया।

 

शहर में इस महत्वपूर्ण फ्लाई ओवर के एक हिस्से के धंसने की खबर ने शहरवासियों को चिंतित तो किया वहीं शहर की जिम्मेदारी संभालने वाले दो मुख्य और सशक्त विभागों की लापरवाही, गैर जिम्मेदाराना रवैया और आपसी सामंजस्यता की कमी भी उजागर कर दी। फ्लाईओवर के धंसे हिस्से की रिपेयरिंग के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जिसने इस फ्लाईओवर का निर्माण किया था ने कहते हुए कि हमने एक पत्र लिखकर ब्रिज नगर निगम को सौंप दिया था। इसकी रिपेयरिंग से हाथ खड़े कर दिए हैं

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

 वहीं निगम के जिम्मेदार कह रहे हैं कि फ्लाईओवर के हैंडओवर के कुछ नियम हैं। बाकायदा समिति बनाई जाती है। जो समीक्षा करतीं हैं, फ्लाईओवर की डीपीआर होती है। इसके अलावा लंबाई, चौड़ाई अनुसार रखरखाव का पैसा भी मिलता है। एक पत्र भर लिख देने से फ्लाईओवर निगम को हैंड ओवर नहीं हो जाता है। फिलहाल तो शहर को संभालने की जिम्मेदारी वाले दो विभाग का यह झगड़ा निपटने का इंतजार है उसके बाद फ्लाईओवर के रिपेयरिंग की बात पर विचार किया जायेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag